कोरोना संकट में भूख से बेहाल नट व मुसहर बस्ती के लोग
भदोही। सरकार भले ही टीवी पर बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही हो किन्तु भदोही जिले के पिपरिस गाँव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास बसे हुए नट व मुसहर बस्ती के लोगों को पेट भरना भारी पड़ रहा है। वही ग्राम प्रधान द्वारा मुसहरों को आधा किलो आटा और एक पाव आलू वितरण करने की बात सामने आयी है ।
बता दे की इस बस्ती में नट व मुसहर जाति के करीब 40 परिवार रहते हैं। जिनके पास राशन कार्ड हैं उन्हे 10 किलो राशन मिल गया किन्तु अधिकतर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जिसके कारण उन्हे राशन नहीं मिल पाया । जिन्हे राशन मिला भी था वह भी समाप्त हो चुका है। ऐसे हालात में इन लोगों को अपना पेट पालना भारी पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा मुसहर बस्ती बस्ती में आधा किलो आटा और एक पाव आलू वितरण किया गया था । हालांकि इस मामले में ग्राम प्रधान का पक्ष नहीं मिल पाया है ।