Home जौनपुर आदित्य ने कैंसर की सुपर स्पेशिएलिटी परीक्षा में मारी बाजी

आदित्य ने कैंसर की सुपर स्पेशिएलिटी परीक्षा में मारी बाजी

651
0

जौनपुर। डाक्टरी की पढ़ाई में लगातार प्रगति की सीढ़ियों पर बढ़ रहे गुरैनी गांव के एक युवक ने पहली ही बार में कैंसर सर्जरी की सुपर स्पेशिएलिटी ब्रांच की प्रवेश परीक्षा में बाजी मार ली है। इस परीक्षा में सफलता मिलने की खबर से परिवार समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोग परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।

गांव में ही डाक्टरी पेशा से जुड़े डा.सीताराम यादव के पुत्र आदित्य कुमार यादव को पढ़ाई के दौरान एक बड़ा डाक्टर बनने का सपना था। कड़ी मेहनत के बाद आदित्य ने सीपीएमटी की परीक्षा पास कर वर्ष 2014 में सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त किया। फिर 2018 में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से सर्जरी में एमएस किया।

आदित्य के कदम यहां भी नहीं रुके। और हाल ही में हुई कैंसर सर्जरी की सुपर स्पेशिएलिटी की प्रवेश परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हुए। जिसमें उन्होंने पास होकर सफलता अर्जित कर ली। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। आदित्य की कामयाबी पर डा.एमएस खान, अलकमा, भूपेश सिंह, प्रवक्ता दिनेश यादव ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply