जौनपुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझाने की कोशिश में लगी है। एडीएम और एसपी सिटी शनिवार को खेतासराय के मदरसा एजाजुल उलूम पहुंचे। यहां धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करके नागरिकता कानून के बारे में जानकारी दी।और लोगो से अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा.अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे जनपद में धारा 144 लागू है। किसी को किसी तरह के प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी लोग शान्ति बनाए रखने में सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी (राजस्व) राम प्रकाश सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया कि इससे किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। लोग इस कानून को लेकर भ्रमित न हो। कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाए जाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी अफवाहों से सावधान रहें।
पुलिस प्रशासन की अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी नजर है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, मदरसे के नाज़िम सैयद ताहिर, मोहम्मद असलम खान, एजाज़ अहमद, सलीम अहमद, सब्बू, गयास अहमद, सभासद मोहम्मद आरिफ, सैय्यद अहमद नवाब आदि लोग मौजूद रहे ।