भदोही। प्रशासनिक लापरवाही और आम जनता में जागरूकता न होने के कारण सड़क पर आवागमन करने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। जिले के प्रमुख मार्गों पर सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री बेंचने वाले दुकानदारों ने गिट्टी, बालू आदि रखकर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है, जो लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है।
जिले के प्रमुख मार्गों पर सड़क के किनारे वर्तमान में जगह-जगह गिट्टी, बालू, मोरंग आदि रखकर कब्जा कर लिया है। यह स्थिति भदोही शहर के बाईपास रोड, भदोही दुर्गागंज मार्ग के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री रखकर बेची जा रही है। इस समय गर्मी बढ़ने के साथ तेज हवाएं चलने लगी हैं। जिससे बालू उड़ता है और वहां से गुजरने वाले लोगों की आंखों में पड़ रहा है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। यही नहीं सड़क किनारे भवन सामग्री रखने के कारण साइड लेते समय वाहन फंस जा रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय हो रहा है। बिजली न रहने की दशा में अक्सर लोग भवन सामग्री देख नहीं पाते हैं और फिसल कर गिर जाते हैं। जाम की समस्या भी आए दिन होती है।
लोगों का कहना है कि सड़क किनारे भवन सामग्री खासकर बालू रखा होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। अक्सर बालू उड़कर आंख में पड़ जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान दें। सड़क किनारे भवन सामग्री रखकर बेचे जाने से समस्या खड़ी हो गई है। इससे आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि वह सड़क किनारे रखे गए भवन सामग्रियों को सड़क से दूर रखवाएं ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके।