Home भदोही 10 के बाद अब 1 और 2 के सिक्के लेने से दुकानदार...

10 के बाद अब 1 और 2 के सिक्के लेने से दुकानदार कर रहे इंकार

708
0

एक बार जब 10 के सिक्के नकली है कहकर बाजार में दुकानदारो ने लेना बंद किया तो प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाकर फिर सिक्के का लेन देन शुरू कराया। प्रशासन के सुस्ती के कारण अब भदोही जनपद में 1 और 2 के सिक्के लेने से दुकानदार इनकार करने लगे है जिसके वजह से आज आम आदमी को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा। गुरूवार की सुबह जब भोजपुरी गायक राजेश परदेशी बाल कटवाने के बाद जब 1 के सिक्के 15 रुपये पारश्रमिक के तौर पर दिये तो दुकानदार ने ये कहके लेने से इनकार कर दिया कि परदेशी भईया आप हमारे जिले के स्टार है आप पैसा रहने दीजिए

किन्तु आपके जानकारी के लिए बता दु की 1 रु0 के सिक्के अब बाजार में नही चल रहे है दुकानदार ने फ्रूफ के लिए पेपर बाटने वाले हॉकर को जब 1 रुपये के 3 सिक्के दिए तो उसने भी लेने से इंकार कर दिया फिर हमने एक बैक कर्मचारी को फोन करके पूछा तो उन्होंने कहा ऐसा कोई आदेश सरकार द्वारा जारी नही हुआ है आपके पास जो सिक्के हो आप हमारी बैक के शाखा में जमा कर सकते है जिला प्रशासन को एक बार फिर अभियान चलाकर भारतीय मुद्रा के लेनदेन से इंकार करने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिये वर्ना धीरे धीरे ये समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी जिससे आम आदमी को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply