Home भदोही आखिर क्यो लगा भदोही पुलिस पर ऐसा आरोप

आखिर क्यो लगा भदोही पुलिस पर ऐसा आरोप

446
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

सुरियावां (भदोही) : थाना क्षेत्र के पाली चौकी अंतर्गत ग्रामसभा महजूदा गांव में शुक्रवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान मृत रमाशंकर के परिजनों ने शनिवार को सुरियावां-ज्ञानपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि घटना के बाद पुलिस शव लेकर सीधे मर्चरी हाउस चली गई जबकि वे शव की मांग कर रहे थे। चक्का जाम की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय सहित भारी फोर्स महजूदा पहुंच गई। जैसे-तैसे लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया।

सुबह सात बजे से दस बजे तक सुरियावां-ज्ञानपुर मार्ग ठप रहा। आवागमन प्रभावित होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि उक्त गांव में एक जमीन को लेकर चौहान व शर्मा के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। शुक्रवार की रात विवाद उस समय बढ़ गया जब एक पक्ष के लोग उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए तथा देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलने लगे। घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालांकि गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय रमाशंकर चौहान की मौत हो गई। इस बीच आनन फानन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही मर्चरी हाउस भेज दिया।

 

Leave a Reply