Home भदोही आखिर क्यों आत्महत्या की नियत से रेलवे ट्रैक पर बैठी विवाहिता?जीआरपी व...

आखिर क्यों आत्महत्या की नियत से रेलवे ट्रैक पर बैठी विवाहिता?जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने बचाई जान

614
0
हमार पूर्वांचल
जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने बचाई विवाहिता की जान
जब पति ने सभी हदे पार कर दी तो बेसहारा पत्नी चल दी आत्महत्या करने।

गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के ठीक सामने हुयी घटना। यह घटना आज बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 9:10 बजे की है। जब इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ पैसेंजर ट्रेन जाने के लिए प्लेटफार्म की तरफ बढ़ रही थी उसी समय एक विवाहिता ग्राम मैलौना थाना कोइरौना निवासी संजू देवी 38 वर्ष। पत्नी राज कुमार बिंद रेलवे ट्रैक पर दौड़कर बैठ गई जिसे देख यात्रियों समेत लोगों के हाथ पांव फूलने लगे। उसी समय ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के शंभूनाथ गुप्ता तथा आरपीएफ कांस्टेबल कृष्ण मुरारी दौड़कर महिला को रेलवे ट्रैक से हटाकर किसी प्रकार उसकी जान को बचाए, जिसको लेकर देख रहे अन्य यात्रियों ने दोनों कांस्टेबलों को बधाई भी दी। वहीं विवाहिता ने बताया कि उसका पति किसी दूसरे महिला से कोर्ट मैरिज कर लिया है, जिससे वह दुखी होकर आत्महत्या करने के प्रयास में थी। विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी सन 2007 में हुई है और शादी के बाद से ही वह अपने पति के व्यवहार से परेशान रहा करती है। जीआरपी के लोगो ने विवाहिता को उसकी माता इसरावती देवी पत्नी स्व यज्ञनारायण विंद निवासी कटहरा थाना सरायमीर ईलाहाबाद के सुपुर्दगी में दे दिया।

Leave a Reply