Home भदोही आखिर ​भदोही पुलिस का एक ही अधिकारी क्यों लोगों के चेहरे पर...

आखिर ​भदोही पुलिस का एक ही अधिकारी क्यों लोगों के चेहरे पर बिखेरता है मुस्कान

946
0
hmara purvanchal

पुलिस का काम आम जनता को भयमुक्त वातावरण देना और लोगों को त्वरित न्याय दिलाना होता है। इन्हीं बातों को लेकर सभी थानों पर बड़े बड़े बोर्ड लटकाये गये हैं किन्तु जिले के 1 थाने को छोड़ दिया जाये तो सभी थानों में बोर्ड सिर्फ दिखावे के लिये ही रखें गये हैं। सवाल यह उठना लाजिमी हो जाता है कि क्या भदोही पुलिस का एक अधिकारी ही ऐसा है जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है। बाकी अधिकारी सिर्फ अपनी नौकरी बजा रहे हैं।

जी हां! जिले में कुल नौ थाने हैं और लगभग हर थानों के क्षेत्र में किसी न किसी की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज होती रहती है किन्तु उस दर्ज की गयी रिपोर्ट पर पुलिस कितनी कार्रवाई करती है या फिर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उसकी कोई खबर सुनने को नहीं मिलती है। वहीं भदोही जिले का एकमात्र पुलिस अधिकारी ऐसा है जो जिस थाना क्षेत्र की कमान अपने हाथ में लिया। वहीं पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता रहा।

औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे ने एक बार फिर एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर दिखाया है। औराई थाना क्षेत्र के मेदनीपुर निवासी बेचन का पुत्र शेखर विगत 22 अगस्त को प्रधान ढाबा टेगरा मोड़ थाना रामनगर वाराणसी से गायब हो गया था। अपने बच्चे को लेकर परिजन परेशान थे। इस मामले में परिजनों ने औराई थाने में मामला दर्ज कराया और कोतवाल श्री दूबे की टीम बच्चे को खोजने में लग गयी। तफ्तीश के दौराना सूचना मिली कि गुमसुदा बच्चा आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव में है। औराई थाने के उप निरीक्षक लौधर राम के नेतृत्व में पुलिस टीम बच्चे को वापस लायी और परिजनों के सूपर्द कर दिया।

Leave a Reply