Home भदोही आखिर पुलिस ने क्यों हटायी हनुमान जी की प्रतिमा!

आखिर पुलिस ने क्यों हटायी हनुमान जी की प्रतिमा!

646
0

भदोही जिले के ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन के सामने उस समय हड़कम्प मच गया जब गोपीगंज पुलिस ने हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा को हटवा दिया। इस दौरान मूर्ति हटते देखकर वहां पर मौजूद ग्रामीणों की आखों से आंसू छलक उठे। यदि पुलिस सूझबूझ से काम नहीं लिया होता तो बवाल भी हो सकता था।

जानकारी के अनुसार गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार को सुबह हनुमान जी की प्राण प्रतिष्टित मूर्ति को जबरन रेलवे की भूमि में रखे जाने की सूचना स्टेशन मास्टर ने अपने उच्चअधिकारियों को दे दी। सूचना मिलने पर पहुचे गोपीगंज कोतवाल शेषधर पांडेय व चौकी प्रभारी सुशील तिवारी ने बड़े ही सूझ बूझ का परिचय देते हुए ग्रामवासियों से रेलवे की जमीन में लगे प्रतिस्थापित महाबली हनुमान के मूर्ति को कहीं अन्यत्र प्रतिष्टित करने की सलाह दी और उनके सलाह को ग्रामीणों ने मानकर पूरे भगवत गाँव स्थित बाबा बुझावन नाथ शिव मंदिर के प्रांगड़ में पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर के भजन कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान प्रतिस्थापित महाबली हनुमान के मूर्ति को हटाते समय श्रधालुओ की आँखे नम हो गई और दुखी मन से मूर्ति को हटाकर अन्यत्र ले गए। और मौजूद श्रद्धालु रेलवे प्रशासन को कोसते रहे।

आखिर क्या कर रहा था रेलवे प्रशासन

ग्रामीणों ने रेलवे के स्टेशन मास्टर व रेलवे के सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से मूर्ति आकर चबूतरे पर रखी थी। उस समय कोई मना करने नहीं आया आज जब प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया तो रेलवे के लोगों ने एतराज किया। जबकि उक्त पीपल के वृक्ष के नीचे अनादिकाल से फलवानवीर बाबा का पूजा पाठ किया जा रहा है और छोटी छोटी कई मूर्तिया भी है। साथ ही बताया कि उक्त जमीन भी रेलवे की नहीं है ग्राम समाज की है।

Leave a Reply