मोढ़। मोढ़ चकजुरानी मकनपुर डुहिया मार्ग की दशा अत्यंत दयनीय हो गई है.जो कि आज कई सालों से क्षत-विक्षत अवस्था में पढ़ा हुआ है कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से भी शासन प्रशासन को अवगत कराया गया परंतु अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, चुकी यह मार्ग pwd विभाग के अंतर्गत आता है इसलिए कोई जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दिया .विधायक से बार-बार कहने के बाद विधायक ने बताया किसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिख दिया गया है ।
कुछ दिन के बाद विधायक जी के द्वारा ही मालूम हुआ उक्त सड़क मरम्मत के मद में 6 लाख के लगभग धन भी पास हो गया है .परंतु अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया इस सड़क पर 50 गांव के लोग चलकर मोढ़, भदोही सुरियावां ज्ञानपुर जाते है।चुकी यह अन्य गावो का लिंक मार्ग है।और यही सड़क करियाव बाजार को भी जोड़ती है।और इसी सड़क से ग्रामीण मोढ़ बाजार अपनी खरीदारी करने आते हैं। बारिश की इस मौसम में इस सड़क पर चलना एकदम दूभर हो गया है जरा सा रिमझिम बारिश 1 दिन हुआ तो इसमें बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
चकजुरानी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने तथा क्षेत्रीय जनता ने मांग की है कि उक्त मार्ग मरम्मत तत्काल कराई जाए क्योंकि सामने बारिश का पूरा मौसम पड़ा हुआ है। अगर काम तत्काल नहीं सुरु हुआ तो फिर इस वर्ष कार्य कराना मुमकिन नहीं होगा।समाज सेवी दूध नाथ यादव ने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण को अपने संज्ञान में लेने की प्रार्थना की है।जिससे क्षेत्र की जनता का भला हो।