Home भदोही “गौरा कुण्ड” में स्नान करके ही, “दुर्गागंज रोड” पर आएं

“गौरा कुण्ड” में स्नान करके ही, “दुर्गागंज रोड” पर आएं

1394
1

दुर्गागंज/भदोही। आज तक हम सब ने यह सुना और जाना है कि अमुक मंदिर में दर्शन करने से पहले अमुक कुण्ड में स्नान करना जरूरी है या गुरुद्वारा श्री में प्रवेश के पहले दरवाजे पर पानी रहता है ताकि हम शुद्ध हो कर मंदिर या गुरुद्वारा में प्रवेश करें। किन्तु इस बारिश में यह स्थिति दुर्गागंज भदोही रोड की है, जिस पर जाने के लिए भौथर, गोपीपुर, भागीरथी पुर, सराय कंसराय, राम नगर, तुलापुर, कुंभापुर, खेमापुर के निवासियों को “गौरा कुण्ड” में स्नान करने के बाद ही रोड पर जाना है।

ऐसे बनती है दुर्घटना की स्थिति

जी हां! यह कोई मज़ाक नहीं बल्की एक ऐसी सच्चाई है जिससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। भदोही दुर्गागंज मार्ग नवीनीकरण के बाद इतना ऊंचा कर दिया गया है केि गौरा ग्राम सभा में उससे निकलने वाली सराय कंसराय मार्ग पर सदैव जल भराव बना रहता है। जलभराव की स्थिति ऐसी है कि आते जाते यात्रियों का गिरना तो पक्का है, नीचे पानी से बचने के चक्कर में आगे से भिड़ंत, आगे भिड़ंत बचाने के चक्कर में गाड़ी का साइलंसर पानी में। पानी के निकासी की उचित व्यवस्था ना तो रोड प्राधिकरण द्वारा किया गया है और ना ही ग्राम सभा द्वारा किया जा रहा है। प्रशासन इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए ताकि लोगों का आवागमन व्यवस्थित हो सके।

1 COMMENT

  1. खबर का असर हुआ, रोड़ के किनारे कच्ची नाली बना कर निकासी की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply