भदोही। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की हकीकत परखने के लिए भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी गुरूवार को नगर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय व रजपुरा स्थित विपणन केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों निरीक्षण में भारी खामियां सामने आयी। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में जहां मरीजों की दवायें बाहर से लिखने पर वहां मौजूद चिकित्सकों को फटकार लगायी। वहीं रजपुरा स्थित विपणन केंद्र पर पहुंचते ही वहां मौजूद कई राशन माफिया व दलाल भागते नजर आये। विपणन केंद्र पर ट्रैक्टर पर लादे गये खाद्यान्न के बारे में पूछताछ की तो वहां सस्ते गल्ले का दुकानदार मौजूद नही था। दोनो मामलो की शिकायत विधायक ने जिलाधिकारी से की।
विधायक द्वारा किये गए शिकायत के बाद विपणन केंद्र भदोही पर उपजिलाधिकारी भी धमक गये। जिससे विपणन केंद्र पर अफरा-तफरी फैल गयी। आज गुरूवार की सुबह लगभग 11ः30 बजे भाजपा विधायक भदोही रविंद्र नाथ त्रिपाठी सबसे पहले महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सालय पहुंचने ही उन्होने मरीजो से दवा के बारे में पूछताछ की। जहां नई बाजार गुलौरा निवासिनी जड़ावती देवी व मोढ़ क्षेत्र की मनीषा देवी तथा भानूपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल से दवा नही दी गई। चिकित्सकों द्वारा दवा बाहर से लिखा गया। जिस पर वहां मौजूद चिकित्सक वीके मौर्या को जमकर फटकार लगायी।
उन्होने कहा कि सीएमएस कहां हैं। जिस पर वीके मौर्या द्वारा बताया गया कि सीएमएस सड़क हादसे में घायल हैं। उसके बाद विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी सीधे एक्स-रे रूम, वार्ड सहित पैथोलौजी जांच केंद्र का निरीक्षण किया। एमबीएस अस्पताल में मिली तमाम खामियों की शिकायत उन्होने जिलाधिकारी से की। एमबीएस निरीक्षण के बाद विधायक सीधे रजपुरा स्थित विपणन केंद्र पहुंचे। केंद्र पर विधायक का काफिला पहुंचते ही वहां मौजूद कई दलाल व राशन माफिया भागते नजर आये। विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी सीधे खाद्यान्न गोदाम पहुंचे जहां एक ट्रैक्टर पर लदे राशन के बारे में पूछताछ शुरू की। लेकिन विपणन निरीक्षक द्वारा कोई सही जवाब नही दिया गया। इस दौरान उन्होने खाद्यान्न, स्टाक व वितरण अभिलेखो की गहनता से जांच की।
जहां खामियां मिलने पर विधायक ने तुरन्त एसडीएम भदोही को केंद्र पर बुलाया। एसडीएम ने भी ट्रैक्टर पर लगे राशन के बारे में जानकारी ली तथा राशन उठान रजिस्टर की जांच की। कोटेदार के न होने पर एसडीएम ने विपणन निरीक्षक को फटकारा। एमबीएस व विपणन केंद्र का निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी कीमत में सरकारी द्वारा चलायी जा रही गरीबों के लिए हितकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के भेंट नही चढ़ने दिया जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब को मिले इसके लिए इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत में राशन माफियाओं को गरीबों का राशन हड़पने नही दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सुरियावां विकास खंड के जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।