कल्याण। कैलाशनगर का वह साईंबाबा का मंदिर जिसके पूजन एवं भंडारा का देखभाल करता है वही साई सेवा समिति जिनके श्रद्धालु सदस्य फिलहाल मे रहने को अंबरनाथ, टिटवाला, चिंचपाङा आदि जैसे दूर दराज क्षेत्रो मे रहने को चले गये है जो कि हर साल साई बाबा के भंडारे हेतु फरवरी के पहले सप्ताह मे ही जुटते है, लेकिन आज सबका जैसे एक ही मंच पर जैसे भरत मिलाप हुआ तकरीबन ठीक चार महीनो के बाद जौनपुर के निवासी संदीप तिवारी के निवास पर जहां सुंदरकांड का पाठ एवं उतरभातीयो का प्रमुख सुस्वाद भोजन लिट्टी चोखा पार्टी का भी आयोजन था।
इस मुलाकात के क्रम मे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पूरा पूर्वांचल ही उमङ पङा है एक दूसरे से मिलन को। जब हमारा पूर्वांचल के पत्रकार आर बी सिंह खूंटातोङ वहां पहुँचे तो उस वक्त के बाद तक भी आनेवालो का ताँता लगा रहा, जिसमे भदोही के निवासी मुकेश तिवारी,एवं जौनपुर के निवासी राजेश पांडे उर्फ बबलू पांडे जो फिलहाल अंबरनाथ मे रहते है आकर्षण के केन्द्र बने थे फिर कुछ समय बाद ही भदोही के ही संजय तिवारी, जीतेन्द्र पांडे, राजेश पांडे जो फिलहाल कल्याण मे ही रहते है उन सबका पदार्पण हुआ, इसके तुरंत बाद आगमन हुआ मिर्जापुर के उन नन्हे चैबे जी एवं जवाहर सिंह का जिन्हे शायद ही कल्याण के उतरभारतीय नही जानते होगें।
इसके बाद शुरू हुआ आने का सिलसिला उन जौनपुर वासियो का जो लगता था कि यह कांरवा थमेगा ही नही। जिसमे राजीव सिंह, अतीन्द्र दुबे, राजेन्द्र दुबे, हीरालाल यादव, प्रदीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आलेख दुबे, प्रदीप तिवारी, राजेश सदानंन पांडे,ओमप्रकाश तिवारी सहित आजमगढ के दीपक राधेश्याम पाठक, महेश दुबे तथा वाराणसी के निवासी अंबिका यादव एवं प्यारेलाल यादव जो सभी कल्याण के ही पूर्वी, पश्चिमी भागो मे रहते है जिन सबके मिलने के बाद गांव की सोंधी मिट्टी की खुशबू पर गहन चर्चा एवं लिट्टी चोखा मे का चोखा का व्यंजन अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है।