Home भदोही हमले के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल, बटी मिठाईयां, फूटे...

हमले के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल, बटी मिठाईयां, फूटे पटाखे।

हमार पूर्वांचल
युवाओं ने हमले का जश्न मनाया।

भदोही। पुलवामा हमले के बाद पुरा देश शोक मे डूबा था लेकिन मंगलवार को भारतीय वायुसेना के हमले के बाद लोग जश्न मे डूब गये। गोपीगंज क्षेत्र के इनारगांव में युवाओं ने बडे ही धूमधाम से पाकिस्तान हमले का जश्न मनाया। लोगो ने एक दुसरे को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी। और युवाओं ने सैनिको और मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

पटाखा फोडकर, पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ जश्न मनाया। युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाकर भारतीय सैनिको ने देशवासियों का दिल जीत लिया। इस मौके पर राहुल सिंह, संदीप सिंह, सतीश कुमार, रिंसू, अनुराग समेत सैकडों युवाओं ने धूमधाम से डीजे के साथ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए जूलूस निकाला।

Leave a Reply