Home भदोही भाजपा विधायक के बाद अब सपा और कांग्रेसी नेताओं का लगने लगा...

भाजपा विधायक के बाद अब सपा और कांग्रेसी नेताओं का लगने लगा जमावड़ा

1213
0
bhadohi

भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली में हुई रामजी मिश्रा की मौत के बाद दूसरे दिन जब भाजपा के भदोही विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी पीड़ित के घर बच्चियों को सांत्वना देने पहुंचे उसके बाद सपा और कांग्रेस नेताओं का भी जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

bhadohi
मृतक रामजी मिश्र की दु:खी बेटियों को सांत्वना देते सपा के नेता

शनिवार को मृतक के फूलबाग स्थित घर पर सपा के पूर्व विधायक जाहिद वेग, सपा की पूर्व विधायक मधुबाला पासी, पूर्व मंत्री रामकिशोर विंद, जिला अध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, मीडिया प्रभारी पप्पू मिश्रा, अनिल यादव समेत दर्जन भर नेता पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच और परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग किये।

bhadohi
मृतक रामजी मिश्र की दु:खी बेटियों को सांत्वना देते कांग्रेस के नेता

इसके बाद भदोही जिले के गोपीगंज थाने में फरियादी राम जी मिश्रा की मौत के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा के निर्देश पर कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधिमंडल राम जी के घर पर जाकर मुलाकात की व शोक संतप्त परिवार को ढाढस बघाते हुए पूरी जानकारी कर जिलाध्यक्ष को अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि ये पूर्ण रूप से शासन की घोर लापरवाही का नतीजा है ऐसे मौकों पर पुलिस को भी मानवीयता व सहृदयता की भावना अपनाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को उचित सजा व मृतक परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा तथा सभी प्रकार की सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से aicc सदस्य श्री जगदीश पासी, पीसीसी सदस्य श्री सुरेश उपाध्याय, पीसीसी सदस्य श्री माबूद खान, राजेश पाण्डेय मौजूद थे।

संबंधित खबर —
पुलिस कस्टडी में अधेड़ की मौत के बाद फूले पुलिस के हाथ पांव
हवालात में बंद बाप से मिलने को गिड़गिड़ाती रही बेटी, मिली तो बाप के शव से
कोतवाली में हुई मौत को लेकर गोपीगंज में बवाल, चक्काजाम, पुलिस ने किया बलप्रयोग
मुझे भी मेरे बाप के पास भेज दो, बेटियों को रूदन देख दहल उठा कलेजा
हमार पूर्वांचल की खबर का असर, भदोही विधायक पहुचे पीड़ित के घर
गोपीगंज काण्ड: कोतवाल लाइन हाजिर, डीएम ने दिया जांच का आदेश
विचार : शव की कोई जाति नहीं होती साहब! फिर संवेदनहीनता क्यों?

Leave a Reply