Home जौनपुर जौनपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने...

जौनपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने काटा बवाल, फायरिंग

671
0

ग्रामीणों के पथराव से कोतवाल समेत आधा दर्जन पुलिस घायल

जौनपुर। जिले के शाहगंज इलाके में रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।आक्रोशित ग्रामीणों के पथराव से कोतवाल समेत कई पुलिस घायल हो गए। पथराव से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी।

उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घण्टे भर चले बवाल के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर नियंत्रण पाया। हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है।

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मडवां मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी रामबूझारत यादव का 35 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव रविवार की दोपहर बाइक से आजमगढ़ के किसी गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। ताखा पूरब गांव के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही स्कार्पियो से टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार दिलीप की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटी भीड़ घटना से आक्रोशित हो उठी। और चालक की पिटाई कर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान चढ़ गया। और पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह समेत आधा दर्जन पुलिस घायल हो गये।

पथराव से कोतवाली की जीप के शीशे चूर चूर हो गए। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी। इस पर उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से चालक को मुक्त कराने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। बवाल बढ़ता देख मौके पर सर्किल के सभी थाने की पुलिस बुला ली गयी। मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्माा, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव भी पहुंच गये।

लगभग एक घण्टा तक चले बवाल के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर एसपी सिटी डॉ.अनिल कुमार पाण्डेय ने घटना का जायजा लिया। और उपद्रवियों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने देर शाम आधा दर्जन नामजद समेत डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के पिता रामबुझारत यादव की तहरीर पर स्कार्पियो चालक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

Leave a Reply