Home मुंबई विधायक के बाद फेरीवालों को सरेआम गालियां देते दिखे भाजपा राजमंत्री

विधायक के बाद फेरीवालों को सरेआम गालियां देते दिखे भाजपा राजमंत्री

1899
0

 

मुम्बई: सितंबर 2017 मे अंधेरी पश्चिम के विधायक अमित साटम फेरीवालों को मारते और गाली देते एक वीडियो मे नजर आये थे। फेरीवालों ने पिटाई के बाद विधायक पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। कई फेरीवालों ने हस्ताक्षर कर लिखित शिकायत जुहू पुलिस से की थी। जिसके बाद एक और विधायक जो राजमंत्री भी है उनका वीडियो मुम्बई समेत आस पास जिलो मे वायरल हो रहा है। थाणे जिले के कल्याण-डोम्बीवली महानगर पालिका के डोम्बीवली शहर के फड़के रोड पर महाराष्ट्र भाजपा राज्य मंत्री विधायक रविंद्र चौहाण को सड़क पर फेरीवालों को भगाते समय फेरीवालों को गाली भी देते हुए दिखाई पड़े।जिसका वीडियों बहुत वायरल हो रहा है। बता दे कि फड़के रोड पर बढ़ रहे फेरीवालों की संख्या से वहां के दूकानदारों व राहगीरों को बहुत समस्या हो रही थी । जिसे हटाने के लिए खुद राजमंत्री सड़क पर उतर आये और फेरीवालों को गालीया देकर भगाते दिखे । फिलहाल राजमंत्री जी को देख रामनगर पुलिस ने 90 फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ये वही राजमंत्री है,जो जुन मे दलितों पर अभद्र टिप्पणी करने पर सुर्खियों मे छाये थे।दलितों की तुलना सुअर की करते हुए राजमंत्री ने कहा था कि, अब्राहम लिंकन ने एक सूअर को नाले से निकालकर उसे साफ किया था। उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम देवेंद्र फड़नवीस दलितों के उत्थान के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। बीजेपी विधायक के इस बयान की तीखी आलोचना हुयी थी। वैसे ही डोम्बीवली मे फेरीवालों को गालियां देते हुए उन्हें भगा रहे थे। फिलहाल यह मामला अधिक तूल पकड़ता इससे पहले ही डोम्बीवली शहर के रामनगर की पुलिस ने 90 फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमे से 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फेरीवालों में 15 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल है। गिरफ्तार फेरीवालों को गुरूवार को कल्याण कोर्ट मे पेश किया गया जहा से उन फेरीवालों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत मे भेज दिया।

Leave a Reply