रविवार को गुप्त नवरात्र में नव दिनों तक चले मातारानी के पूजन के समाप्ति पर ज्ञानपुर विधायक पंडित विजय मिश्रा के आवास धनापुर में विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें सुबह से ही प्रसाद पाने वालों की होड़ लगी रही। बताते चले नवरात्र चार प्रकार के होते है। दो प्रत्यक्ष और दो अप्रत्यक्ष । देखा जाय तो दो प्रत्यक्ष नवरात्रों पर ही मातारानी के पूजनोत्सव को लोग ज्यादा मान्यता देते है, लेकिन काशी प्रयाग के मध्य धनापुर गांव में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा चारों नवरात्र पर मातारानी का विधि विधान से पूजन, यज्ञ और हवन करते हैं। खास यह हैं कि मां जगदंबा की सिद्धियां उन्हे हासिल हैं।और मातारानी के परम भक्त है।
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा और MLC रामलली मिश्रा काशी प्रयाग के मध्य धनापुर में चारों नवरात्र का पूजन सपत्नीक करते है।इस बार भी गुप्त नवरात्र पर धनापुर में बाहुबली विधायक का विजय यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मातारानी के जयकारों के साथ अपने छेत्र की कुशलता के लिए संम्पन्न हुवा। इस दौरान विधायक विजय मिश्रा के समर्थकों का सुबह से शाम तक तांता लग रहा। इस मौके पर जिले की तमाम हस्तियां भी पहुची।
ज्ञानपुर विधायक के बारे में आम चर्चा रहता है कि जनता के बीच दुख सुख में उपस्थिति जताकर उनका मदद करना और विकास के लिए हर वक्त समर्पित रहना कोई विजय मिश्रा से सीखे। भंडारा के मौके पर पूर्व विधायक शारदा प्रसाद विंद,राजीतराम यादव,मनीष मिश्रा,गुड्डू जायसवाल,मदन अग्रहरि,धर्मेंद्र दुबे,कल्लूराम यादव,आलोक मिश्रा, समेत भारी संख्या में लोग रहे।