Home खास खबर रामपुर घाट पर बने पीपा पुल के हटा दिए जाने के बाद...

रामपुर घाट पर बने पीपा पुल के हटा दिए जाने के बाद नाविक ले रहे हैं यात्रियों से मनमाना पैसा

2284
0

गोपीगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रमुख गंगा घाट रामपुर घाट पर बना पीपा पुल अपने समय से हटवा दिया गया उसके बाद शुरू हो गई नाविकों का मनबढ़ रवैया गंगा आर पार जाने वाले यात्रियों से मनमाना दाम लेना शुरू कर दिए। आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत सदस्य रमेश तिवारी ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर नाव से गंगा आर-पार करने का किराया महज ₹10 है और रामपुर गंगा घाट पर मनबढ़ नाविक प्रति व्यक्ति ₹30 जबरदस्ती ले रहे हैं विरोध करने पर मारपीट की स्थिति बन जाती है साथ ही बताया कि नाविक ओवरलोड सवारियों को बैठाकर गंगा आर पार कर रहे हैं जिससे किसी भी दिन भीषण दुर्घटना घट सकती है वहीं यह भी आरोप लगाया कि मुर्दा जलाने का भी मनमाना रकम मांगा जाता है और नहीं देने पर नहीं जलाये जाने की धमकी दी जाती है। जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि भदोही जनपद के प्रमुख गंगा घाट रामपुर घाट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए साथ ही उक्त मामले की जांच पड़ताल की जाए जिससे सवारियों को राहत मिल सके।

Leave a Reply