भदोही। अभियान सेवा समिति की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज मे शुक्रवार को सूचना का अधिकार दिवस के 13 वर्ष पूर्ण होने पर मरीजों में फल वितरित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सतीश सिंह ने मरीजो मे फल वितरित कर उनके सेहत का हाल जानते हुए कहा कि मरीजो की सेवा करना, उन्हे राहत पहुंचाना समाज का सबसे पुनीत कार्य है। अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे मरीजो को स्वास्थ्यवर्धक आहार उपलब्ध कराने से एक ओर जहाँ उनमे उत्साह का संचार होता है वही रोगियों के परिजनों को भी राहत मिलती है।मनोरंजन कर अधिकारी प्रतुल गौड ने कहा कि जनपद मे आरटीआई के माध्यम से विभिन्न जन संगठनो, जागरूक ग्रामीणो ने स्थानीय विकास के मुद्दो एवं पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम् भूमिका निभाई है। अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने कहा कि सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आशा की एक किरण बनकर आती हैं।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम निवास ने कहा कि आरटीआई से समाज में एक नई क्रान्ति आई हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसूरत यादव ने कहा कि इस कानून से ईमानदार अधिकारीयो को बड़ा बल मिला है।ज्ञानेश्वर अग्रवाल ने समिति द्वारा मनाये जा रहे सूचना अधिकार दिवस की सराहना की।
इस अवसर पर समिति के मजहर शकील, एस के सिंह,चंद्रेश शर्मा,कन्हैया लाल, इन्द्रजीत व अन्य के साथ साथ आरटीआई कार्यकर्ता उमाशंकर मौर्या,ईश्वरचन्द मौर्या, कमलेश गुप्ता, श्यामु,लालमणि चौरसिया,संदीप मौर्य व जय प्रकाश रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने किया।