Home खास खबर भदोही : दवा के नाम पर ज़हर देने की अफवाह उड़ाने वाले...

भदोही : दवा के नाम पर ज़हर देने की अफवाह उड़ाने वाले दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

2487
1

मुस्लिम समुदाय को चिकित्सको के खिलाफ भड़का रहे थे अराजकतत्व

भदोही। यदि आपके व्हाट्सएप पर कोई ऐसा मेसेज आए जिससे माहौल खराब हो सकता है, या फिर किसी मेसेज से समाज में गलत संदेश आ रहा है तो उसे फॉरवर्ड करने से बचें और स्थानीय पुलिस को सूचित करे। शुक्रवार को गलत संदेश भेजकर मुस्लिम समुदाय को भड़काने वाले ऐसे ही दो युवको को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बता दे कि भदोही में व्हाट्सप्प सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ ग्रुपो में मोबाइल नम्बर 9336868820 द्वारा कोरोना से सम्बंधित मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अफवाह फैलाया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह को उपरोक्त नम्बर को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही करने व तत्काल गिरफ्तारी के लिये आदेशित किया गया। जिस क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम ने कोतवाली भदोही से सम्पर्क कर अफवाह फैलाने के संबंध ने स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 87/20 धारा 268/270 ipc व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त नम्बर को चिन्हित कर क्राइम ब्रांच व कोतवाली की टीमो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अफवाह फैलाने वाले दोनों अभियुक्तों को प्रयुक्त मोबाइलों के संग बाजार सलावत खा से गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब हो कि बाजार सलावत खा भदोही निवासी अकमल अंसारी व अब्दुल मोतल्लीब ने व्हाट्सएप पर लोगों को संदेश भेजकर लोगों को भड़का रहे थे कि कोरोना के नाम पर मुस्लिमो को टारगेट बनाया जा रहा है। उन्हे जबरदस्ती पॉज़िटिव बताकर उठाकर उठा लिया जा रहा है और बाद में ज़हर दिया जा रहा है।

जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह, सचिन झा, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया व चालक हे0का0 सुभाष सिंह व कोतवाली भदोही टीम श्रीकांत राय प्रभारी कोतवाली भदोही, प्रभारी नि चित्रकूट पूरी, उपनिरीक्षक आलमगीर, उपनिरीक्षक संतोष राय व हमराहीगण ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

1 COMMENT

Leave a Reply