भदोही। जिले के जंगीगंज बाजार स्थित धनतुलसी मोड़ के पास रविवार की रात छेड़खानी करने पर एक कथित पत्रकार की जमकर धुनाई कर दी गयी। बता दें कि इस कथित पत्रकार द्वारा शराब के नशे में पहले भी कई बार बवाल करने का आरोप लगाया जाता रहा है।
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से एक दम्पत्ति बस द्वारा जंगीगंज आ रहे थे। जब वे धनतुलसी मोड़ पर उतरे तो शराब के नशे में धुत उक्त कथित पत्रकार ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी। । पत्रकारिता और शराब के नशे में चूर यह कथित पत्रकार उक्त महिला पर फब्तियां कस रहा था। लोकलाज के भय से महिला चुप थी। डर की वजह से उसका पति भी चुप था। उसे चुप देखकर उक्त कथित पत्रकार का मनोबल और बढ़ गया था।
उसी उक्त दम्पत्ति को लेने तीन लोग उसके घर से पहुंच गये। घटना रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित महिला ने घर वालों से अपनी आपबीती सुनाई। इतना सुनते ही दम्पत्ति को लेने आये लोग आग बबूला हो गये। बताया जाता है कि गुस्साये परिजनों ने उक्त कथित पत्रकार को लात घूंसो से जमीन पर गिरा गिरा कर खूब पीटा। इतना ही लोगों का कहना है कि उसे बुरी तरह घसीट घसीट कर पीटा गया।
सोमवार की सुबह जब मैं सीतामढ़ी से लौटते हुये चाय पीने के लिये धनतुलसी मोड़ पर रूका तो लोगों के जुबान पर उसी घटना को लेकर चर्चा थी। लोगों का कहना था कि उक्त कथित पत्रकार द्वारा कई बार ऐसा बवाल किया जाता रहा है। जंगीगंज का रहने वाला यह कथित पत्रकार एक संभ्रान्त और जिले के प्रतिष्ठित पत्रकार का भाई है जो अपनी हरकतों से परिवार का सम्मान गिराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। लोगों ने बताया कि इसी कथित पत्रकार के पुत्र के उपर पिछले महीने एक लड़की को भगाने का आरोप भी लग चुका है।
सोचनीय बात है कि पत्रकारिता जैसे सम्मानित पेशे में कुछ ऐसे लोग शामिल हो गये हैं जो अपनी हरकतों से पत्रकारिता की गरिमा को लगातार गिराने का काम कर रहे हैं। इनकी हरकतों से पूरा पत्रकार समाज बदनाम हो रहा है किन्तु जिले के सम्मानित पत्रकारों द्वारा चुप्पी छाने पर संदेह की स्थिति पैदा होती है।