मुंबई। कंन्टर ट्रेनिंग अकादमी और आन्नद श्री आंर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण के मेट्रो प्लाज़ा में आयोजित आवार्ड फ़ंक्शन में चयनित संस्थाओं का सम्मान किया गया। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का भी चयन हुआ और शिव छत्रपति गौरव पुरस्कार २०२० से सम्मानित किया गया।
३० वर्षों के अगनिशिखा के सामाजिक व साहित्यिक कार्यों को देखते हुये सतत समाज सेवा आदिवासी के लिये, महिला सशक्तिकरण, एड्स जन जाग्रति के काम घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण के लिये काम, साहित्य व हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये मासिक गोष्ठीया, कविसम्मेलन, साँझा संकलन का प्रकाशन, साहित्यिक अधिवेशन, साहित्यिक चर्चाओं का आयोजन, साहित्य भूषण सम्मान देना उसमें साहित्यकार के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा,साहित्यिक पिकनिक, प्रतियोगिताये करवाना बच्चों के लिये कार्यक्रम आयोजित करना व बालसाहित्य को प्रोत्साहित करने के लिये स्वरचित कविताये प्रकाशित करवाना आदि कामों को देखते हुये अग्निशिखा मच को शिव छत्रपति गौरव पुरस्कार २०२० से सम्मानित किया।
मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने कहाँ काम करते रहना चाहिए। मुझे बहुत सम्मान मिला पर संस्था को यह पहला सम्मान है मैं संस्था का तहे दिल से शुक्रगुज़ार करती हूँ और अग्निशिखा परिवार की तरफ़ से राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे ने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया।