भदोही। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव एस.पी. पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन सभी समाजवादियों को धोखा दिया है जो सिर पर लाठी और सीने पर गोली खा—खाकर अपने संघर्ष से सपा को सत्ता तक पहुंचाया था। श्रेष्ठ होते हुये भी अखिलेश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था। किन्तु अखिलेश ने समाजवादिया को धोखे से किनारे कर सपा पर कब्जा जमा लिया। अखिलेश की यही करतूत उन्हें इस कदर नीचे गिरायी कि खड़ा होने के लिये उन्हें उस बसपा की शरण में जाना पड़ा जो समाजवादियों को समाप्त कर देने का ताना—बाना बुनती रही है।
श्री पाण्डेय ने दावा किया कि अखिलेश यादव ने सत्ता मोह में बेटे के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है। याद दिलाया कि श्रवण कुमार जैसे मातृ पितृ भक्त देश भारत में अखिलेश ने जिस तरह अपने नपता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव को दगा दिया। वह पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाला है। इसके लिये समाजवादी ही क्या जनता भी अखिलेश को कभी माफ नहीं करेगीं ।
प्रसपा के महासचिव श्री पाण्डेय ने उक्त बातें भदोही में हुये अपने जोरदार स्वागत के दौरान कही। श्री पाण्डेय का सड़क मार्ग से अपने गृह गाजीपुर जाते समय भदोही में जोरदार स्वागत किया गया। प्रसपा के जिला मुख्य सचिव एवं मुस्लिम प्रकोष्ठ के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष आदिल सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों वाहन काफिले के साथ जिले की सीमा उंज में जोरदार स्वागत किया गया। समयाभाव में आगे बढ़े श्री पाण्डेय को भदोही रजपुरा चौराहे के पास जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने रोक लिया। प्रजापतिपुर स्थित बबलू तिवारी के आवास पर श्री पाण्डेय का नारेबाजी के साथ स्वागत हुआ।
इस दौरान प्रसपा के जिला अध्यक्ष अकील सिद्दीकी, मो. साहब राईन, कल्लू शुक्ला, रामू गिरी समेत बड़ी तादात में जुटे कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाल से श्री पाण्डेय का स्वागत किया। भदोही से निकला श्री पाण्डेय का काफिला वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचा। वहां पूर्व से आयोजित कार्यक्रम में श्री पाण्डेय का अभिनन्दन स्वागत किया गया। वाराणसी के अलावा सैदपुर और उनके गृह जनपद गाजीपुर में भी जगह जगह श्री पाण्डेय का गीत संगीत और गाजे बाजे के साथ स्वागत हुआ। गाजीपुर स्थित श्री पाण्डेय के घर जुटे हजारों कार्यकर्ताओं के भोजन का भी इंतजाम था। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्री पाण्डेय ने कहा कि सत्ता के लिये सारे भ्रष्ट दगाबाज एक साथ हो गये हैं। किन्तु लोहिया के समाजवाद की एकमात्र सच्ची वारिस प्रसपा ही सारे दगाबाजों को वहां भेजने का कार्य करेगी जहां उनकी असली जगह है।
श्री पाण्डेय ने दावा किया कि प्रसपा ही भाजपा कांग्रेस के साथ सपा ओर बसपा को भी हासिये पर भेजने का कार्य करेगी। याद दिलाया कि लोहिया जी समभाव के सोच वाले समाजवाद का सपना देखा था। प्रसपा ने उसे पूरा करने का संकल्प लिया है। जाति धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों की चालों को जनता जान चुकी है। कहा कि दगाबाजों की जगह हासियें पर है। जनता उन्हें उस जगह पहुंचा कर रहेगी।