Home अवर्गीकृत रोजी पाकर रोटी के लिए मोहताज है निजी विद्यालयों मे कार्यरत सूबे...

रोजी पाकर रोटी के लिए मोहताज है निजी विद्यालयों मे कार्यरत सूबे के शिक्षक:अखिलेश सिंह

सोमवार को माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा जौनपुर द्वारा शिक्षकों को मानदेय दिए जाने एवं आर्थिक पैकेज सम्बंधित माँग के लिए जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन दिया गया! ज्ञापन स्नातक निर्वाचन खण्ड वाराणसी के प्रत्याशी श्री फौजदार सिंह”अखिलेश” के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी,माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय शिक्षा मंत्री जी को सम्बोधित करते हुये दिया गया!

विदित हो कि वैश्विक महामारी के इस नाजूक दौर में प्रदेश के निजी विद्यालयों में कार्यरत वित्तविहीन शिक्षकों की दशा अत्यंत दयनीय है! रोजी पाकर भी ये शिक्षक रोटी के लिए मोहताज बने हुये है! परंतु प्रदेश सरकार इनके प्रति उदासीन बनी हुई है! माध्यमिक शिक्षा का 70% भार इन शिक्षकों ने अपने कंधे पर उठा रखा है परंतु फिर भी इनकी कोई कद्र नही की जा रही है! जहाँ एक तरफ मनरेगा के मजदूरो को प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराया गया वही पिछले तीन महीने से वेतन न मिल पाने की वजह से सड़क पर आये इन शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है! कुछ चुनिंदा निजी विद्यालयों को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश विद्यालयों मे कार्यरत ये शिक्षक नरेगा के मजदूरो से भी दयनीय स्थिति में उपेक्षात्मक जीवन जी रहे है यह कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगी! “सबका साथ सबका विकास” का नारा देने वाली भाजपा सरकार से इन शिक्षकों को बडी उम्मीद थी परंतु उम्मीद के विपरीत देखने को मिल रहा है! ऐसे में प्रदेश सरकार को इन शिक्षकों और उनके परिवार की दशा पर अवश्य ध्यान देना चाहिए!

Leave a Reply