छात्र जीवन से सपा के साथ रहे विकास तिवारी ने थामा भाजपा का दामन
भदोही। समाजवादी विचारधारा से जुड़कर 2009 से सपा के साथ रहे युवा नेता विकास तिवारी ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक ने उन्हें सदस्यता दिलायी। इस दौरान विकास तिवारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सत्ता के लिये समाज को बांटने का आरोप लगाया।
श्री तिवारी ने कहा कि वे छात्र जीवन से ही समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे, क्योंकि उन्हें सपा के संस्थापक मुलायम सिंह की नीतियां पसंद थी। मुलायम सिंह यादव समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चलने में विश्वास करते थे। किन्तु सपा जब अखिलेश के हाथ में आयी तो अपने मूल विचारधारा से दूर होती चली गयी। कहा अखिलेश यादव सत्ता पाने के लिये समाज को जातियों में बांटने का काम रहे हैं। जो किसी भी वर्ग को पसंद नहीं आ रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि अहिर रेजीमेन्ट बनाने का वादा और अमीर सवर्णों पर कर लगाने की विचारधारा ने अखिलेश के असली समाजवाद का चेहरा लोगों को दिखा दिया था। किसी जाति विशेष को सुविधा देना या किसी जाति विशेष पर टैक्स लगाना कहां तक उचित है। कहा ऐसे नेता सत्ता के लिये देश और समाज को भारी क्षति पहुंचा सकते हैं। इसलिये ऐसे लोगों के मंसूबे फलित नहीं होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ा है। कहा राजनीति भाजपा सरकार की तरह होनी चाहिये जो वोट पाने के लिये देश और समाज की सुूरक्षा से समझौता नहीं करती। कहा आवास, शौचालय, रसोई गैस जैसी सुविधायें सबसे अधिक उन्हीं लोगों को मिली हैं जिन्हें दूसरी पार्टियां सिर्फ अपना वोट बैंक समझती रही हैं। कहा 2019 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सरकार बनाकर देश को उंचाईयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि अपनी युवा टीम के साथ घर घर जाकर मोदी सरकार की नीतियों को बताने का काम किया जायेगा। इस दौरान मदनलाल बिंद, रत्नाकर पाठक, विकास दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।