जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जौनपुर में सीएए और एनआरसी के बहाने भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने वाली राजनीति की जनक है। भाजपा सरकार चुनाव के दौरान किए गये अपने वादों को भूल गयी है। देश में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है। किसान, मजदूर और छात्र परेशान हैं। लेकिन भाजपा सरकार विकास के मुद्दों से हटकर जाति धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
अखिलेश यादव बुधवार को पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव की बड़ी माता 80 वर्षीय सीता देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने शाहगंज उनके आवास पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सीएए और एनआरसी के जरिए बीजेपी पूरे देश में नफरत फैला रही है। सपा शासन में उन्होंने बेहतर इलाज के लिए जौनपुर में मेडिकल कालेज दिया था। प्रदेश की भाजपा सरकार आज तक उसे पूरा नहीं कर पाई। अलबत्ता उसका नाम ही बदल डाली। गंगा यात्रा पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी की गंगा यात्रा केवल पाखंड है। गंगा मइया बीजेपी से कितना नाराज हैंं इसका अंदाजा कानपुर में ही लग गया था। जब गंगा मइया ने ठोकर मारी थी। सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी द्वारा दिए गए विवादित भाषण पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक मंत्री को शिक्षित होना चाहिए तभी प्रदेश और देश का विकास होगा।
बीजेपी में ऐसे-ऐसे मंत्री पड़े हैं तो इससे विकास का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्व.सीता देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व प्रमुख ईशनारायण यादव, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, संजय यादव एडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा.जितेंद्र यादव, लकी यादव, पूनम मौर्या, हिसामुद्दीन, ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव गल्लू, सैयद उरुज, सतीश यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।