ठाणे: जिले के डोम्बिवली पूर्व में देशलेपाढा क्षेत्र का प्रसिद्ध रहिवासी परिसर लोढा हेरिटेज काँम्पलेक्स स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में 27 जनवरी को सुबह 8 बजे से ही चल रहे अखंडरामायण पाठ के आयोजन में मानस मंडल के कलाकारों ने अपनी गायन-वादन सेवाओं से उपस्थित श्रोताजनों एवं आयोजकगणों एवं मंदिर के पुजारी के साथ-साथ अन्य मंडल के भी कलाकारगण जो इस मंदिर पर अपनी मंडली के साथ अपनी भी गायन-वादन सेवाँए देने आए थे उन सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
बता दें कि कालांतर में तो नाना प्रकार के धुनो एवं रागो में रामायण पाठ के गायन सुनने को मिलते ही थे परंतु कल्याण पूर्व मे तकरीबन 3 वर्ष पहले मानस मंडल का जब गठन हुआ तब तनिक भी अंदेशा नही था कि इतने कम समय में शास्त्रीय संगीत पद्धति द्वारा गायन के बदौलत मानस मंडल के कलाकारो के इतने श्रोतागण दिवाने बन जाँएगे।
बतातें चलें कि कल्याण पूर्व का मानस मंडल कल्याण,डोम्बिवली, अंबरनाथ तथा टिटवाला सहित मुंबई में भी गायन-वादन की अबतक सैकङो सेवाँए दे चुका है जिसमें भदोही, आजमगढ तथा जौनपुर आदि पूर्वांचल क्षेत्र के मँंझे हुए गायक वादक कलाकारगण शामिल है।
गौरतलब हो कि उक्त तारीख को दिन के 1 बजे उक्त मदिर के प्रांगण में पहुँचे मंडल को दोपहर तकरीबन 2.10 बजे मंच पर अपने कलाओ के जौहर दिखाने का मौका मिला और तब से लेकर शाम 4.30 तक अपनी गायकी के सुर,राग और अलापो से न सिर्फ उपस्थित जनसमूहो को कायल बनाँए बल्कि आयोजकगणो एवं अन्य टीम के गायक वादकगणों के भी मानस पटल पर एक अविस्मरणीय छाप छोङी।
जिन सभी कलाकारगणों गायक दिनेश मिश्रा, गायक संदीपलाल यादव, गायक कवि एवं गीतकार रणंजय सिंह एवं ढोलवादक शर्मा का सत्कार आयोजन कमिटी के सदस्य एम.एस मिश्रा एवं मनोज वर्मा के द्वारा पुनः अगले वर्ष भी अपनी सेवाँए देने के निवेदन के साथ किया गया।