Home भदोही शराब काण्ड: आखिर क्यों शान्त है सुरियावां पुलिस और मीडिया

शराब काण्ड: आखिर क्यों शान्त है सुरियावां पुलिस और मीडिया

602
0

लगभग एक सप्ताह पूर्व सुरियावां में अवैध शराब और गांजे का कारोबार के इतने बड़े मामले का खुलाशा होने के बाद भी सुरियावां पुलिस की शान्ति और मीडिया की चुप्पी सुरियावां बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है। आखिर इस मामले में पुलिस इतनी शान्त क्यों है लोगों को समझ में नहीं आ रहा हैं।
बता दें कि पिछले दिनों सुरियावां थाने के ठीक सामने भारी मात्रा में दूसरे प्रान्त की अंग्रेजी शराब, गाजा और शराब बनाने का लिक्विड बरामद किया गया था। इस मामले को पहले पूरी तरह दबाने की कोशिस की गयी किन्तु जिले के एक पत्रकार द्वारा ट्विटर पर खबर शेयर करने के बाद एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया जबकि अन्य को अज्ञात दिखा दिया गया।

यह कारनामा पुलिस की नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख के सामने की चल रहा था लेकिन पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई थी। इसके बाद जब मामले का खुलाशा हुआ तो आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिस की गयी, जबकि पूरे बाजार में आरोपियों के नाम की चर्चा हो रही है। बता दें कि पुलिस अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि पुलिस की नजरों में आरोपी फरार चल रहे हैं। जबकि अरोपी उसी सुरियावां बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं।

आपको बता दें कि करीब तीन माह पूर्व ऐसे ही एक शराब काण्ड के मामले में गिर्तारी के लिये पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी थी। वहीं मीडिया परत दर परत फालोअप छापकर पुलिस की नाक में दम भी किये हुई थी, लेकिन इस मामले में मीडिया की चुप्पी और पुलिस की शान्ति सुरियावां बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बताते चलें कि शराबकाण्ड का खुलाशा होने के बाद एक फेसबुक आईडी से प्रकरण के बारे में लिखा गया था। यह आईडी जिले के एक पुलिस अधिकारी के नाम पर चल रही थी। हांलाकि उस आईडी में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस ही बता सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह आईडी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply