मुंबई। मुम्बई की वरिष्ठ समाज सेविका, अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा व साहित्यकार अलका पाण्डेय उत्तरप्रदेश में पाँच संस्थाओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर सम्मानित हुई साथ ही साथ राजस्थान कोटा में भी हुई सम्मानित। पाण्डेय जी को उत्तर प्रदेश के लोगों ने भरपुर प्यार व सम्मान दिया।
अखिलभारतीय अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका पाण्डेय को सर्वप्रथम उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में 8 नवम्ब 2019 का “ सुमित्रा कुमारी सिन्हा स्मृति सम्मान “से शब्दगंगा शुद्धि अभियान संस्थान ने सम्मानित किया। हज़ारों की संख्या में देश विदेश से आयें प्रबुद्ध जनों के बीच सम्मानित होना गौरव की अनुभूति हुई। अलका पाण्डेय ने कहा मैं सभी आयोजकों का ह्दय से आभार व्यक्त करती हूँ।
दूसरा सम्मान कानपुर के विराटनगर में शक्ति ब्रिगेड संस्था ने विभूति भूषण सम्मान से सम्मानित किया। ११/११/२०१९ को तिसरा सम्मान कानपुर के सांकेत नगर में मुम्बई की ही संस्था “हदयांगन साहित्यिक एंव समाजिक संस्था ने “भारत ज्योति सम्मान “2019 से सम्मानित किया । १६/११/२०१९ को कानपुर के तमाम साहित्यकारों के बीच यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष विधु भूषण त्रिवेदी ने प्रदान किया। चौथ सम्मान अखिल भारतीय चिन्तन साहित्य परिषद ने “राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मान डा. ब्रह्मानंद तिवारी ( अवधूत ) और डा. राजीव पाण्डेय जी ने सम्मानित किया।
उसके बाद सत्रह नवम्बर को राजस्थान कोटा में अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाखा कोटा में धुँध, धुआ और धूप के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया और अलका पाण्डेय के अब तक के कार्यों को देखते हुये डा. विमलेश श्रीवास्तव स्मृति सम्मान “ से रामेश्वर शर्मा जी विष्णु शर्मा जी योगीराज योगी , अरविंद सोरल जी ने प्रदान किया। उत्तर प्रदेश में क्रांतिधरा मेरठ साहित्यक महाकुंभ में आई. आई.एम.टी. यूनिवर्सिटी मेरठ में तिन द्विवसीय लिट्रेचर फ़ेस्टिवल में सम्मानित किया गया।
अलका पाण्डेय ने कहा उत्तर प्रदेश के लोगों ने जो मुझपर भरोसा और स्नेह दिया है वह मेरे लिये अविस्मरणीय है मेरी समाज और साहित्य के क्षेत्रों जवाबदारीयां बढ़ गई है मैं कोशिश करुगी की सबकी उम्मीदों पर खरी उतरु और देश समाज के लिये कुछ न कुछ काम करती रहूँ