Home खास खबर अलका पाण्डेय दिल्ली में अंतराष्ट्रीय महिला साहित्यकार समारोह में हुई सम्मानित

अलका पाण्डेय दिल्ली में अंतराष्ट्रीय महिला साहित्यकार समारोह में हुई सम्मानित

682
0

सुश्री नियती गुप्ता, श्री नरेश नाज – महिला काव्यमंच के संस्थापक और महिला काव्यमंच के तत्वधान में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला समागम जिसमें देश विदेश से क़रीब डेढ़ सौ महिलाओं ने भाग लिया दुबई , आस्ट्लीया, गोहाटी , बंगाल . मध्यप्रदेश, बिहार , कलकत्ता , पंजाब , जम्मू कश्मीर , यू. पी , आसाम , महाराष्ट्र, मुम्बई, आदि से आई अतिथि महिलाओ के सामने वरिष्ठ समाज सेविका व साहित्यकारा अलका पाण्डेय का हुआ भव्य सम्मान उनके आज तक के कार्यो को देँखते हुये और साहित्यिक गतिविधियों व समर्पण को देँखते हुये उन्हे चाँदनी चौक दिल्ली में पब्लिक लायब्रेरी के अमीर खुशरो हाल में आयोजित अंतराष्ट्रीय कार्यकर्म में सम्मानित किया गया । इसके पहले भी देश , विदेश में कई बार अलका पाण्डेय विभिन्न संस्थाओ द्वारा समय समय पर सम्मानित होती रही है ।

कार्यक्रम में विषेश मुख्य अतिथि गुरनीर साहनी विशिष्ठ अतिथी – सुश्री रेनुबरुआ , मधु चोपड़ा, डा. दुर्गा सिन्हा , अतिथि – डा. विनय गौड़ सारिका भूषण , डा. ज्योत्स्ना सिंह सुमन पाल मंजू रस्तोगी रहे । मंच का संचालन नीतू सिंह राही ने किया ।

अलकापाण्डेय ने अपने भाषण में साहित्य में महिलाओं की रुची समर्ण की सराहना की व आयोजक सदस्यों व महिलाओं का आभार व्यक्त किया मुझे सम्मान के लिये चुना यह मेरा सौभाग्य है की आज में अपनी विरादरी याने महिलाओं के समारोह में सम्मानित हुई बहनों के हाथो यह पल मेरे लिये अविस्मरणीय रहेगा।

Leave a Reply