Home वाराणसी वाराणसी में सभी समुदायों ने सामाजिक दूरी के साथ किया ध्वजारोहण

वाराणसी में सभी समुदायों ने सामाजिक दूरी के साथ किया ध्वजारोहण

367
0

वाराणसी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा जवाहरलाल नेहरू मार्केट में प्रातः 11:00 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूरी मुस्तैदी एवं सावधानी के साथ सभी के मध्य माक्स, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए आयोजित किया गया।


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक नगर आयुक्त धर्मराज सिंह जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनल अधिकारी वरुणापार वी०के० द्विवेदी जी ने उपस्थित होकर पथ विक्रेताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की संपूर्ण जानकारी भी विस्तार पूर्वक सभी पथ विक्रेता के लीडरो को दी। अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह (महादेव) जी ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद माननीय शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी, पार्षद माननीय मदन दुबे जी, शासकीय अधिवक्ता राजीव सिन्हा, वाराणसी टेण्ट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्रीमान् प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी, वाराणसी टेण्ट व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता जी, नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री मनोज कुमार जी, नगर निगम कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा जी,अतिक्रमण प्रभारी श्रीमान संजय श्रीवास्तव जी, रोडवेज चौकी प्रभारी श्रीमान् रिजवान बेग जी, कबीरचौरा चौकी प्रभारी श्रीमान् धर्मराज सिंह जी, कई वरिष्ठ समाजसेवी व पथ विक्रेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिषेक निगम ने किया व धन्यवाद संगीता सिंह ने दिया।

Leave a Reply