Home मुंबई अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन ने सजायी कविता और ग़ज़लों की शाम

अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन ने सजायी कविता और ग़ज़लों की शाम

368
0

मुंबई। 25 जनवरी 2020 सुप्रसिद्ध लेखिका कृष्णा सोबती जी की पहली पुण्य तिथि पर मुम्बई के उपनगर मीरा रोड़ के विरुंगला केंद्र सभागार में अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन, मुम्बई द्वारा हाल ही में एक ख़ूबसूरत काव्य संध्या और पुस्तक लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुम्बई और उपनगरों से पधारे नामचीन कवियों और शायरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के पहले सत्र में महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ० नन्द लाल पाठक के हाथों, अतिथि साहित्यकारों सुधाकर मिश्रा, डॉ० शीतला प्रसाद दुबे (अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी), डॉ० रतन पांडे, जनाब इब्राहिम अश्क, लक्ष्मण दुबे, हृदयेश मयंक, प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ की उपस्थिति में, डॉ० सरिता चौबे की पुस्तक ‘स्त्री – विमर्श की अवधारणा’ का लोकार्पण हुआ ! सभी मंचस्थ वरिष्ठ साहित्यकारों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया ! लोकार्पण सत्र का संचालन हृदयेश मयंक ने किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ के संचालन में एक ख़ूबसूरत काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमें 25 से ज़्यादा कवियों और शायरों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पेश कीं ! सत्र की अध्यक्षता लक्ष्मण दुबे ने की और मुख्य अतिथि थे लखनऊ से पधारे जनाब मनोज श्रीवास्तव !

इस महफ़िल में वनमाली चतुर्वेदी, विनोद प्रकाश गुप्ता ‘शलभ’, जनाब इब्राहिम अश्क, लक्ष्मण दुबे, अनिल गौड़, देवदत्त देव, शशि मेहरा’, सुश्री हेमा अंजुली, संजय अमान, जनाब ज़ाकिर हुसैन रहबर, जनाब राकेश शर्मा, जनाब गुलशन मदान, एन बी सिंह ‘नादान’, जनाब केतन कमाल, जनाब अमर अमान, रमेश श्रीवास्तव, सुश्री इन्दु मिश्रा, सुश्री सुमन तिवारी, डॉ० पूजा अलापुरिया, डॉ० निशा मिश्रा, सुश्री समृद्धि चौबे, डॉ० सरिता चौबे एवं प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ आदि कवियों ने अपनी ख़ूबसूरत रचनाएं प्रस्तुत कीं।

इस अवसर पर शिवप्रकाश जौनपुरी, अंजनी द्विवेदी, अमर त्रिपाठी, डॉ० महेन्द्र प्रताप (भू०पू० एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, ओ एन जी सी), डॉ० मीनाक्षी त्यागी, सुश्री सुमन उपाध्याय, श्रीराम शर्मा, सुश्री गीता चिश्ती (गायिका), डॉ० निशा तिवारी, डॉ० सुशीला तिवारी, जनाब मुस्तहसन अज़्म, राजेश त्रिपाठी ( एबीपी न्यूज़), सुश्री नीलम यादव, जीतेन्द्र यादव एवं अन्य गणमान्य श्रोताओं ने कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। चार घंटों तक चले इस कार्यक्रम को श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला।

Leave a Reply