Home मुंबई अखिल भारतीय अनुबंध फाउंडेशन द्वारा होगा कवियों,लेखकों का सम्मान

अखिल भारतीय अनुबंध फाउंडेशन द्वारा होगा कवियों,लेखकों का सम्मान

624
0

मुंबई। अखिल भारतीय अनुबंध फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुश “तनहा” ने बताया कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है, साथ ही साथ जिनकी पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है ऐसे लेखकों का सम्मान भी प्रतिवर्ष किया जाता है। आगामी समारोह हेतु परिचर्चा में कुश जी ने बताया कि 01 जनवरी 2018 से 31 दिसम्बर 2019 के बीच प्रकाशित श्रेष्ठ पुस्तकों के लिए रचनाकारों को सम्मानित करने हेतु “अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन मुम्बई” द्वारा प्रविष्टियां आमंत्रित !!

गद्य-विधा–

“कहानी, नाटक, निबन्ध, आलेख, संस्मरण, आत्मकथा आदि विधाओं पर आधारित पुस्तकें”

पद्य_विधा-

“कविता, गीत, ग़ज़ल, छन्द, दोहे, मुक्तक आदि.विधाओं पर आधारित पुस्तकें”

साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था ‘अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन’, मुम्बई (भारत) द्वारा प्रख्यात अधिवक्ता एवं समाजसेवी स्व० पंडित रविदत्त शर्मा (सहारनपुर,उत्तर प्रदेश) की स्मृति में श्रेष्ठ गद्य लेखन को प्रोत्साहित करने हेतु ।

तथा
प्रख्यात समाज सेविका स्व० श्रीमती शकुन्तला शर्मा (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) की स्मृति में श्रेष्ठ पद्य लेखन को प्रोत्साहित करने हेतु ।

अनुबन्ध साहित्य रत्न सम्मान-

उपरोक्त दोनों श्रेणियों में सम्मान के लिए चयन हेतु भारतीय/प्रवासी भारतीय रचनाकारों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।

चयन समिति द्वारा अंतिम रूप से चयनित पुस्तक के लिए प्रत्येक रचनाकार को मुम्बई में एक भव्य समारोह में साहित्यिक विभूतियों के हाथों प्रशस्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा !

चयन के नियम-

  1. चयनित रचनाकारों को ‘अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन’ के मार्च 2020 में प्रस्तावित वार्षिक साहित्यिक समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा !

  2. वर्ष 2018 एवं 2019 के लिए हिंदी देवनागरी लिपि में प्रकाशित कृतियों पर ही विचार किया जायेगा !

  3. प्रविष्टि में रचनाकार द्वारा अपना फोन नम्बर पता,परिचय फोटोग्राफ और पिछले दो वर्षों (01 जनवरी 2018 से 31दिसम्बर 2019 के मध्य) में प्रकाशित पुस्तक की एक प्रति कुरियर या रजिस्टर्ड डाक से भेजना आवश्यक होगा ! चयन समिति की प्रक्रिया के पश्चात् पुस्तक वापस नहीं भेजी जायेगी!

  4. संपादक, प्रकाशक या स्वयं रचनाकार प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं !

  5. प्रविष्टि प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 15/02/2020

  6. इच्छुक रचनाकार अपना मोबाईल / व्हॉट्स-अप नम्बर इनबॉक्स में साझा करें ! पुस्तकें भेजने का पता सभी रचनाकारों को व्यक्तिगत रूप से प्रेषित कर दिया जायेगा !

  7. प्रविष्टियां भेजने के लिये कोई शुल्क नहीं है !

प्रमोद कुमार कुश तनहा
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन,मुम्बई

विशेष
कार्यक्रम के लिए प्रायोजक (स्पोन्सर्स) का हार्दिक स्वागत है !

Leave a Reply