Home मुंबई माई क पूत हंई सबनी, अब दूध क ऋण चुकावे के बाहे।...

माई क पूत हंई सबनी, अब दूध क ऋण चुकावे के बाहे। महफिल—ए—गजल काव्य संध्या

884
0
विनय शर्मा ‘दीप’

मुंबई । कांदीवली -पूर्व में साहित्यिक मंच “महफ़िल ए ग़ज़ल’ साहित्य समागम संस्था का स्थापना दिवस, विचार मंथन के साथ काव्य संध्या का आयोजन ठाकुर विलेज में ठाकुर कालेज के सेमिनार सभागृह में शनिवार 18 अगस्त 2018 को संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पवन तिवारी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्रीमती चंदा नाथानी, एवं पूर्व प्रधानाचार्य श्री हौसिला प्रसाद सिंह “अन्वेशी ” जी थे। मुंबई अध्यक्षा श्रीमती सुलोचना भाभड़ा जी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत विधिवत शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर किया ।

ठाकुर काॅलेज में आयोजित महफ़िल ए ग़ज़ल साहित्य समागम के काव्य गोष्ठी की शुरुआत कवि रामस्वरूप साहू”स्वरूप” जी ने सरस्वती वंदना से की। मंच संचालन का कार्यभार संजय द्वीवेदी ने समयानुसार सभी को सुनने सुनाने का शुभ अवसर प्रदान करते हुए विधिवत निभाया कवियों एवं गज़लकारों में श्री रामस्वरूप साहू”स्वरूप”, श्री विनय शर्मा”दीप” अपने सवैया से मंत्रमुग्ध किया-

माई क पूत हंई सबनी,अब दूध क ऋण चुकावे के बा हे ।
वीर सपूतन कै धरती,कस रंग हवे ई बतावे के बा हे ।———-

मदन कुमार उपाध्याय, जवाहरलाल “निर्झर”, श्रीमती कविता राजपूत, कुमारी आरती सइया जी, श्रीमती पूनम खत्री जी, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव जी, श्रीमती अलका जैन जी, कमाल मलिक ( किसी को चाहते रहना..), छात्रा प्रेरणा पांडेय, छात्रा वृंदाप्रिया भाटिया, छात्र आकाश यादव, छात्र शुभम नेता, आर.पी.सिंह रघुवंशी, अनिल कुमार”राही”, राजीव मिश्रा”अभिराज”, अरविंद पाण्डेय, सुरजीत सिंह”जख्मी”, मूर्धन्य पूर्वांचली, न्यायमूर्ति श्रीमती चंदा नाथानी, अश्विनी”उम्मीद”, लोकनाथ तिवारी”अनगढ़”, यमदूत जी, लालबहादुर यादव”कमल”, एडवोकेट अनिल शर्मा,श्री संतोष पाण्डेय, संजय द्विवेदी, तनुजा चौहान जी, श्रीनाथ शर्मा, छात्रा करिश्मा गुप्ता, छात्रा गौरी सिंह, छात्रा मानसी मिश्रा, हेमा अंजुली जी, अल्का जैन जी, हौसिला प्रसाद”अन्वेषी”, छात्र मनिष मिश्रा, कल्पेश यादव, अजय शुक्ल”बनारसी”, अल्हड़”असरदार”, मुन्ना सिंह”विलय”, छात्र सर्वेश , रजनीश जी, मंगेश सिंह, पवन तिवारी एवं श्रीमती सुलोचना भाभडा़ ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पत्रकारों की सूची में लखनऊ से प्रकाशित “जनहित इंडिया पत्रिका ” मुंबई प्रतिनिधि श्री मुन्ना यादव मयंक जी एवं संतोष कुमार पाण्डेय जी की उपस्थिति थी ।
पवन तिवारी जी नें अध्यक्षीय भाषण में सभी कवियों की रचनाओं को सराहा।अंत में संस्था के सचिव श्री राजीव मिश्रा जी ने आये हुए सभी कवियों,पत्रकारों व मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply