भदोही। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यापक अब प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मांगों को मनवाने का अभियान चलाएंगे। भदोही के संघ जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर प्रेरणा एप्प के विरोध में 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 15 सिंतबर 2019 से 21 सिंतबर 2019 तक सभी शिक्षक पोस्टकार्ड अभियान चलाकर अपनी समस्याओं को पोस्टकार्ड में लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करेंगे। जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षको की निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण करने की मांग शामिल है। जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षको का अपमान बन्द हो, सभी कक्षा में अध्यापक और सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति, हर विद्यालय में लिपिक व चपरासी की नियुक्ति, विद्यालय में बिजली, पंखे, फर्नीचर, चहारदीवारी, पीने का शुद्व पानी की व्यवस्था, पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा एप्प वापस लेने की मांग, राज्य कर्मचारियों की भांति एसीपी, कैशलेस चिकित्सा व उपार्जित अवकाश, अंतर्जनपदीय तबादला व 17140/18150 न्यूनतम मुल वेतन देने की मांग प्रमुख है।