Home मुंबई मनपा मा.स्कूल दसवीं में अच्छे अंकों के साथ मराठी, हिन्दी, उर्दू माध्यम...

मनपा मा.स्कूल दसवीं में अच्छे अंकों के साथ मराठी, हिन्दी, उर्दू माध्यम के सभी छात्र चमके

603
0

मुंबई। विक्रोली पश्चिम स्थित विक्रोली पार्कसाईट मनपा मराठी और हिंदी माध्यम के दसवीं की परीक्षा में सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए हैं। दोनों माध्यम का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है।हिंदी माध्यम की दसवीं की वर्गशिक्षिका सुप्रिया अमित सिंह ने इस सफलता हेतु हिंदी के प्रभारी मुख्याध्यापक राजेंद्र त्रिपाठी और शिक्षक श्यामबली पाल, राखी गजभिए और सविता नितीन यादव की कड़ी मेहनत बताया है। उसी प्रकार मराठी माध्यम के वर्ग शिक्षक रामभाऊ हरी काकड ने सभी सफल हुए छात्रों की सफलता का श्रेय वरिष्ठ शिक्षक युवराज वैराल एवं संजय पाटील की कड़ी मेहनत को दिया है। मराठी माध्यम में प्रथम स्थान निरज जितेंद्र पारेख, दूसरा स्थान अनुराग लक्ष्मण गागुर्डे, तृतीय स्थान उमेश गांधी झिंने को मिला। वहीं हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान निशी पकंज सिंह, दूसरा स्थान कौशर शमीम अख्तर तथा ज्योति दिनेश कुमार गुप्ता को तृतीय क्रमांक मिला।

वहीं उर्दू माध्यम के सरताज आलम मुजीब अंसारी ने पूरे स्कूल में 90.20%अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अल्फिया सरफराज खान और मिराज अहमद जहीर अहमद दोनों ने 88%अंक प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल अजमत अब्दुल रहीम शेख ने सभी माध्यम के सफल हुए छात्रों और शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए अधिकारियों के मार्गदर्शन हेतु आभार माना है।सभी ने अजमत सर को इस सफलता का शिल्पकार माना है।

Leave a Reply