Home मुंबई शिक्षाविद् चंद्रवीर यादव सहित सभी शिक्षकों ने क्रिस्टी आयटस का किया सत्कार

शिक्षाविद् चंद्रवीर यादव सहित सभी शिक्षकों ने क्रिस्टी आयटस का किया सत्कार

814
0

मुंबई। गुरूतेग बहादुर नगर पश्चिम स्थित के.डी. गायकवाड म.न.पा. उच्च प्राथमिक विद्यालय के तमिल माध्यम की सफल, अनुभवी एवं अनुशासन प्रिय मुख्याध्यापिका श्रीमती क्रिस्टी आयटस अपनी 36 वर्षों से भी अधिक सफल सेवा के पश्चात् सेवानिवृत हुई। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में प्रशासनिक अधिकारी मुख्तार शाह, विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड, विभाग निरीक्षक श्रीमती प्रीति पाटील आदि उपस्थित थे। सूत्र संचालन महापौर पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ विद्वान लोकप्रिय शिक्षक एम.तवमणी नाडार ने किया।

इस अवसर पर इमारत प्रमुख मुख्याध्यापक विष्णु सातपुते, लोकप्रिय शिक्षक राजेंद्र चौधरी, शिक्षक नेता नामदेव धनकुटे, शिक्षक नेता विनोद राठौड़, पुंडलिक पाटील, शशिकला निकम, मनीषा पवार, साधना कामेर, नीलिमा चौधरी, शमीम नखवजी, वीणा पाटील, सुनीता कांबले ने यादगार सत्कार किया।

श्रीमती आयटस की सेवानिवृति पर संपूर्ण मुंबई म .न .पा . के तमिल माध्यम के शिक्षकों के साथ ही बहुत से अन्य माध्यम के कई शिक्षकों ने जैसे- तेलगु, अंग्रेजी, सेमी-अंग्रेजी, मराठी, हिंदी के शिक्षकों ने भी उनका शाल, पुष्प गुच्छ तथा भेंट वस्तु आदि देकर उनका सत्कार किया। जिसमें के.डी. गायकवाड हिंदी की मुख्याध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी पोटे, वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ तिवारी, दिवाकर मिश्रा, शिवकुमार दुबे, उग्रसेन सिंह, कवलजीत अरोरा, विजय प्रताप मिश्र, राजोल कुमार मिश्र, पंजाबराव साबले, गीता यादव, नमिता हेडाऊ, ज्योति दहिवले, सुधीर म्हात्रे, सुनील ठाकरे, विश्वास चव्हाण, सुवर्णा पाटील, रजनीकांत सन्मारे, संजय जोग, विमला एच. यादव, कविता जाधव, सलीम कामनवाले, दिलीप कुमार पाल, गिरीष पंधरे, जितेंद्र कुमार गुप्ता,अनिल कुमार उपराडे, माधुरी चौधरी, प्रशांत मामीडवार, महेश रहांगडाले, सुश्री भाग्य श्री सालवे, सुभाष गंगाधर डोफे, प्रगती तोडणकर, सत्यदेव यादव, राजेश अवघडे, देवेंद्र नाथ मौर्य, मच्छिनंद्र बांधणे, रवि कुमार बिसेन,मधुबाला धम्बीर,पुष्पा कुमारी धीमान ,रणजीत कौर सिंह,स्वर्ण कौर माटा,निर्मला देवी पाल,सुनीता खिल्लारे,कुसुम देवी यादव,योगेश निकम,सुनीता पोल, बाला साहेब भाबेरे, मनीराम भोये,सुवर्णा सोष्टे तथा तेलगु के शिक्षकों में इंचार्ज ताडूरी मोहन,दासे मीराबाई ,कटा अनसूया ,सापा नारायण, आदि उपस्थित थे।विशेष रूप से श्रीमती तामरै चेलवी राजू ,मेरी नटराजन,वासंती डेव्हिड,जीसंता मेरी पी.,ग्लोरी सोलोमन राज,सुगंधी सम्युअल,जान्सी रांची जान, चित्रकला भी.अय्यर, वासंती देवराजन, जेब्बा शिला राघवन,शारदा सुंदरम,चित्रा मणिराजा,कार्यानुभव शिक्षिका चौथमोल संगीता, चित्रकला विशेष विषय शिक्षक दुसाणे उमा ,ज्योति वारभुवन, नल्लमा सुंदरम सहित सभी तमिल माध्यम के शिक्षक और शिक्षकों ने श्रीमती आयटस का सत्कार किया। इस अवसर पर श्री आयटस तथा उनके चिरंजीव ईसली , भी उपस्थित थे।वहीं शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने श्रीमती आयटस का भव्य सत्कार करते हुए हिंदी के महत्तव पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply