Home चंदौली रिश्वत न देने पर सब इंपेक्टर ने पीड़ित को फर्जी मुकदमे में...

रिश्वत न देने पर सब इंपेक्टर ने पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फँसाया

622
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

पीड़ित ने न्याय के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में की शिकायत

चंदौली । योगी सरकार के लाख प्रयास के वावजूद भी पुलिस विभाग में मौजूद भ्रष्ट अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे है। जहाँ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की ईमानदारी और लोकप्रियता जनपद ही नही पूरे प्रदेश में मायने रखती है वही कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारी उनके बेदाग छवि को झूमिल करने का नाकाम कोशिश कर रहे है और पुलिस अधीक्षक के बार बार हिदायत के बावजूद सुधरने का नाम नही ले रहे है। वही डीजीपी द्वारा पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारी उनके साख पर बट्टा लगा रहे है।

ऐसा ही एक सब इस्पेक्टर थाना शहाबगंज में तैनात है। शहाबगंज के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली तो मैंने थाने पर लिखित तहरीर दी लेकिन मेरी शिकायत दर्ज नही हुई तो मैंने पुलिस अधीक्षक के यहाँ शिकायत की तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ। आगे पीड़ित ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिनों बाद सब इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह ने केस की विवेचना करने आये तो उन्होंने मुझसे पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी तो मैंने असमर्थता जताई और अपनी विवशता जाहिर की रिश्वत न देने पर सब इंस्पेक्टर ने मुझे फर्जी मुकदमें में फंसा दिया। अब पीड़ित ने न्याय के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में शिकायत भेजी है।सब इंस्पेक्टर के ब्यवहार के चलते क्षेत्र की जनता त्रस्त है।

पंडित दीनदयाल नगर निवासी रविन्द्र जायसवाल ने भी हरिकेश सिंह पर आरोप लगाया कि कल दिनांक 09/11/2018 को अपने दोस्त के साथ रिस्तेदारी में जा रहा था कि हम लोग गाड़ी रोकर कर लघुशंका करने उतरे थे कि सब इंस्पेक्टर ने जबरजस्ती पुलिस के वर्दी का हनक दिखाते हुए गाड़ी (टाटा सफारी) का कागज लेकर चले गए और थाने पर आने को कहा। पीड़ित थाने पहुँचे तो एसआई नही मिले पता चला कि क्षेत्र में गश्त पर गए है। लगभग तीन घंटे इंतजार करने पर आए तो पुलिसिया रौब दिखाते हुए तीन हजार रुपये की चलान काटने की बात कहने लगे। पीड़ितों ने जब पूछा कि हमारी गलती क्या है तो हरिकेश सिंह ने कहा कि तुम्हारी गाड़ी पर नंबर प्लेट नही लगा है। भुक्तभोगी ने बताया कि हमारे गाड़ी पर नंबर प्लेट है इसके बावजूद सब इंस्पेक्टर ने बात नही मानी और गाड़ी का चालान काट दिया। वही क्षेत्र की जनता का कहना है कि शहाबगंज थाने पर तैनात इस सब इंस्पेक्टर से सम्मानित लोगों मे हमेसा भय लगा रहता है कि कब किसी को बेइज्जत करदे कोई ठीक नही रहता है।

Leave a Reply