गाजीपुर: बहरियाबाद थाना अन्तर्गत ग्राम सभा पालीवार के ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी सुभाष राजभर पर गाँव वालों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
1. ग्राम वासीयों के अनुसार आवासीय परियोजना में प्रधान की तरफ से 15 से 30 हजार रूपये तक की मांग की गई तथा योग्य पात्र को आवास न देकर पैसा देने वाले को आवास दिया गया है।
2. पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे के पोखर की खुदाई मजदूरों के हाथ ना होकर बल्कि जेसीबी मशीन से कराई गई है।
3. उज्ज्वला योजना के तहत आवंटित गैस कनेक्सन के लिए आवेदको से 2000 रूपये लिए गये है।
4. बीपीएल कार्ड अयोग्य लोगो को दिया गया है।
5. भन्वरूं पुर से पांडेय का पुरवाँ आने वाले चक मार्ग पर मिट्टी का कार्य उचित ढंग से नहीं किया गया है केवल मिट्टी को समतल कराया गया है।
- मिड डे मील और आंगनवाड़ी में भी अनियमितता है। जहाँ प्रतिदिन मिड डे मील नहीं बनता वहीं आंगनवाड़ी के पोषक आहार बाज़ार में बेचे जाते है।
उपर्युक्त तमाम भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ एक 30 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र श्री राज देव पांडेय की अगुवाई में पुरे गाँव वालों की तरफ से सुबे के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अग्रीम कार्यवाही के लिए ईमेल द्वारा भेजा गया है, जिसमें यह भी आरोप है कि तमाम बिन्दुओं पर सम्बंधित आफिसर्स को अवगत कराया गया किन्तु किसी भी आफिसर ने ध्यान देना उचित नहीं समझा।