Home मुंबई ऑनलाइन शिक्षण से वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आए पूर्व...

ऑनलाइन शिक्षण से वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आए पूर्व विद्यार्थी

450
0

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए पूर्व विद्यार्थी सामने आ रहा हैं। शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में मनपा द्वारा संचालित स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण का कार्य सराहनीय तरीके से चल रहा है। मोबाइल के अभाव में बहुत सारे बच्चे शिक्षण से वंचित हैं। ऐसे में अनेक पूर्व विद्यार्थी इन बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। बोरीवली पश्चिम स्थित एक्सर तलेपाखाड़ी मनपा शाला संकुल में पढ़ने वाले गणपत पाटील नगर परिसर के वंचित बच्चों को साहिल श्रीवास्तव तथा बालक मित्र विशाल कनौजिया ऑफलाइन शिक्षण देने का काम कर रहे हैं।

अंग्रेजी माध्यम के 17 तथा हिंदी माध्यम से 14 बच्चों को इनका लाभ मिल रहा है। अार/ मध्य की प्रशासकीय अधिकारी तथा शिक्षा निरीक्षक ने बच्चों तथा पूर्व विद्यार्थी से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया तथा हरसंभव उनकी मदद करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से संपर्क स्थापित कर इस तरह और भी लोगों को बच्चों को ऑफलाइन शिक्षा देने का आग्रह किया।

Leave a Reply