Home भदोही मस्त का विरोध करने पहुंचे अंबरीश पिटाई से हुये पस्त

मस्त का विरोध करने पहुंचे अंबरीश पिटाई से हुये पस्त

963
0

केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी की सभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ब्राह्मण युवजन सभा के ​लोग समारोह स्थल पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। इस मौके पर पुलिस ने युवा नेता को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उससे पहले भाजपाईयों ने युवा नेता की जमकर पिटाई कर दी।

बता दें कि पिछले कई दिनों से भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त को बाहरी बताकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और टिकट किसी भदोही के व्यक्ति को देने की मांग कर रहे थे। बताते हैं कि जब सभा शुरू हुई तो ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अंबरीश तिवारी सभास्थल पर पहुंचे और भाजपा जिंदाबाद, मोदी जिन्दाबाद, स्मृति ईरानी जिंदाबाद तथा सांसद विरेन्द्र सिंह मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। इस पर गुस्साये भाजपाईयों ने सभास्थल से दूर ले जाकर पिटाई शुरू कर दी। इसके पश्चात पुलिस श्री तिवारी को गिरफ्तार करके किसी अज्ञात जगह पर ले गयी है।

लोग पीटते रहे और पुलिस बनी तमाशबीन

लोगों का कहना है कि पहले अंबरीश को पकड़कर सभास्थल से दूर ले जाया गया फिर लात घूंसों से जमकर धुनाई शुरू कर दी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त उन्हें पीटा जा रहा था उस वक्त क्षेत्राधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।

अंबरीश ने सांसद पुत्र पर लगाया आरोप

युवा नेता अंबरीश तिवारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बलिया से बुलाये गये गुण्डों से पिटवाया गया है। वहीं श्री तिवारी का यह भी आरोप है कि उन्हें सांसद पुत्र ने पीटा है। जबकि सांसद पुत्र विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने हमार पूर्वांचल को बताया कि वे सभास्थल पर गये ही नहीं थे। जिस समय सभा हो रही थी, उस वक्त वे अपने आवास पर थे। कहा वहां पर हुई घटना से वे पूरी तरह अनभिज्ञ हैं। कहा विपक्षी दलों के इशारे पर सांसद को बदनाम करने की कोशिस की जा रही है।

जानिये भदोही में स्मृति इरानी ने क्या कहा

Leave a Reply