Home मुंबई संविधान दिवस पर अंबेडकर के सपथ-पत्र को दुहराया गया

संविधान दिवस पर अंबेडकर के सपथ-पत्र को दुहराया गया

340
0

मुंबई। प्रभादेवी स्थित वरली बी.डी.डी.छात्रावास में संविधान दिवस पर बोधिसत्व, विश्वरत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅक्टर बी.आर.अंबेडकर को याद किया गया। बाबा साहेब की प्रतिमा व संविधान संकल्प पत्र को पुष्पगुच्छ अर्पण कर उसे दुहराया गया। छात्रावास के गृह प्रमुख संजय कदम, वरिष्ठ लिपिक अस्मिता पाटील, सिपाही सुनील काले, प्रकाश काडे, पारेकरी व मुख्य अतिथि के रूप में विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।

छात्रावास में उपस्थित बच्चों में सुनील राठौड, सचिन बनसोडे, राजू ताबंडे, आदित्य श्रावस्ती एवं सभी विद्यार्थियों ने डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के संविधान सपथ-पत्र को दुहराते हुए कहा कि “हम भारतवासी, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकशाही गणराज्य बनाने व उनके सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, श्रद्धा व उपासना की स्वतंत्रता, वर्ग की समानता सुनिश्चित हो और सभी के बीच मानव प्रतिष्ठा व राष्ट्र की एकता और अखंडता व इसका आश्वासन देने वाली बंधुता को प्रवर्धित करने का संकल्प लेते हुए हमारे संविधान सभा में दिनांक 26 नवम्बर 1949 को यह संविधान अंगीकृत और अधिनियमित करके स्वतः अर्पण कर रहा हूँ ।”


इसके उपरांत छात्रों ने बाबा साहेब के गुरू यशवंतराव चव्हाण व महात्मा ज्योतिबा फूले को भी पुष्प अर्पण कर याद किया तथा जयहिन्द, जय भारत, जय महाराष्ट्र, जयभीम नारे के साथ संविधान दिवस मनाया गया।

Leave a Reply