Home मुंबई राधा-कृष्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण के साथ हुआ एबुंलेंस का उद्घाटन

राधा-कृष्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण के साथ हुआ एबुंलेंस का उद्घाटन

480
0

ठाणे। कलवा (पूर्व) कलवा हिन्दी हाई स्कूल प्रांगण, नौ नंबर पार्सिक ट्यूनल स्थित विद्यालय में राधा कृष्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में समिति के सभी पदाधिकारियों और विद्यालय के संरक्षक बाबूराम यादव सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ तिरंगे झंडे को सलामी देकर मनायी।

तत्पश्चात राधाकृष्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में उपस्थित सभी आगंतुकों का संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एन यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन समिति राजनाथ दुधनाथ यादव ने अंगवस्त्र देकर सभी को सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एन यादव ने समिति के उद्देश्य पर गहराई से प्रकाश डालते हुए कहा हमारा उद्देश्य मानव सेवा है, सभी हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई या कोई भी वर्ण-जाति हमारे लिए अलग नहीं अपितु एक समान है। सभी जाति-धर्मों के गरीब परिवार का सहायक बनना, उनके बच्चों को उचित शिक्षा दिलाना हमारा मूलभूत कर्तव्य है। संगठन समिति अध्यक्ष राजनाथ यादव ने एंबुलेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह वाहन सभी के लिए दिन-रात संपूर्ण भारत में आपातकालीन आवागमन हेतु उपलब्ध रहेगा।

उपस्थित समाजसेवियों में संरक्षक राम दुलार यादव, मार्गदर्शक जे एम मात्रे, आर डी यादव, राजकुमार यादव, राम प्रसाद यादव, सीमा रागनी, कृष्णा यादव, अश्विनी कुमार यादव,  विनय शर्मा दीप, सहदेव प्रजापति, ईश्वर मौर्य अबोध, राजेन्द्र यादव, राम रक्षा यादव, नंदकुमार यादव आदि उपस्थित थे, सभी ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और अंत में संयोजक राजनाथ यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों, समाजसेवियों, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply