Home भदोही कभी भी लग सकता है भवथर में 11 हज़ार का झटका

कभी भी लग सकता है भवथर में 11 हज़ार का झटका

1227
0

दुर्गागंज। जी हां! ग्राम सभा भवथर में कभी भी लग सकता है 11 हज़ार का झटका।

यह झटका विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा होगा।

स्थल की स्थिति:

भवथर ग्राम सभा के डीह पर प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्मिक विद्यालय है। खेल कूद के मैदान के साथ सार्वजनिक राम लीला स्थल और ग्राम देवी का प्रांगण है। उसी डीह के ऊपर से 11000 वोल्टेज की लाइन गई हुई है, जिसके तार महज 10-12 फीट की ऊंचाई से लटक रहे हैं। विद्यालय के बच्चों को अब सरकार के द्वारा खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है, जिसके कारण बच्चों की आवाजाही लगी हुई है। कोविड 19 की वजह से बहुत से प्रवासी मजदूर गांव में आए हुए और सार्वजनिक स्थल होने के नाते सुबह शाम लोगों का इकट्ठा होना लाजमी है।

बाल-बाल बचे बच्चे:

अभी दो दिन पहले शाम को जब गांव के बच्चे वहां खेल रहे थे तभी 11000 वोल्टेज का एक तार मैदान पर गिरा, किन्तु गांव का सौभाग्य रहा है, कि कोई हादसा नहीं हुआ।

विभाग की लापरवाही:

विद्युत विभाग ने तार को दूसरे दिन पुन: जोड़ तो दिया किन्तु विभाग की लापरवाही इस कदर की तार को खींच कर टाइट नहीं किए। जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है, जिसका पूरा का पूरा उत्तरदायित्व बिजली विभाग का होगा।

अपील:

विद्युत विभाग से अपील है कि इस तरह के तारों को खींच कर टाइट किया जाय ताकि हादसे को लेकर चिंतित ग्राम वासी सुकून की सांस ले सकें।

Leave a Reply