मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका माध्यमिक विभाग (संपूर्ण हिंदी माध्यम )के विभाग निरीक्षक केशव कुमार कातकडे का शनिवार को सुबह हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार कल्याण के लाल चौकी श्मशान में किया गया। उनको मुख्गानि उनकी बड़ी बेटी कुमारी सायली कातकडे ने दी। उनके निधन से संपूर्ण महानगरपालिका का न केवल माध्यमिक विभाग बल्कि संपूर्ण शिक्षा विभाग जैसे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक सभी दु:खी हो गए।
उनके निधन की दु:खद खबर पर पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी चंद्रकेश आय.सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामहित यादव, पूर्व विभाग निरीक्षक राजदेव यादव, मुख्याध्यापक गिरधर यादव जैसे अनेकों सेवानिवृत्त अधिकारी, शिक्षकों के साथ ही माध्यमिक विभाग की उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव, माध्यमिक विभाग के अधीक्षक भास्कर बाल सराफ और माध्यमिक विभाग के विभाग निरीक्षकों में श्रीमती नसरीन खान, श्रीमती ख्रिस्तना डायस, श्री विजय जाधव के साथ ही प्राथमिक विभाग के विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षक नेताओं के साथ ही पूर्व विधायक अशोक धात्रक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नागोराव तायडे, शिक्षक नेता राम भाऊ काकड, अप्पा साहब बागल, प्रवीण यादव, मुख्याध्यापक संपत कातकडे, लक्ष्मी पोटे, ऊषा पतनवार, प्रभारी मुख्याध्यापक मोहन माने, अजमत शेख, राजेंद्र त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, राजधर पांडे, संजय पाल, सागर पवार, जयनाथ यादव, अमर बहादुर पाल सहित शिक्षकों में रमेश मिश्रा, राकेश पाठक, नीरज सिंह, राहुल राय, रामचंद्र जाधव, उमाशंकर सिंह, उग्रसेन सिंह, लल्लन आर. यादव, अरविंद कुमार सोनी, देवेंद्रनाथ मौर्य, अरविंद कुमार गुप्ता, कैलाश पवार, विश्वासराव, आद्या प्रसाद सिंह, शिव बहादुर शर्मा, नीलम मौर्य सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित थे। उनके निवास स्थान पर उपशिक्षणाधिकारी ममता राव, अधीक्षक भास्कर बाल सराफ, विभाग निरीक्षक विजय जाधव, ख्रिस्ताना डायस, नसरीन खान जिस तरह से भावुक होकर दु:खी दिखें उपस्थित शिक्षकों की भी आँखें भर आईं।
वहीं शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, जयश्री यादव, सुजाता खरे ,अधीक्षक अशोक मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश एम.आर्य,शिक्षानिरीक्षक विश्वास राव रोकड़े, लालचंद कहार,राजकुमारी गिरी,पूर्व शिक्षानिरीक्षक लालजी यादव , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ललीता गुलाटी, शिक्षक सेना के अध्यक्ष के.पी.नाईक, उपाध्यक्ष धर्मराज यादव, उपेंद्र राय, नामदेव धनकुटे, मनीराम यादव तथा महानगर पालिका सहकारी बैंक के मानद् सचिव ओमप्रकाश यादव, शिक्षकों में विश्वनाथ तिवारी, सत्यदेव यादव, दिवाकर मिश्रा, सैय्यद फहीम, संदीप सिंह, शंकर भोसले, अमर यादव, संजय यादव, सुरेश येवले, संध्या सिंह, विद्या यादव, हरेंद्र यादव, श्यामा उपाध्याय, पकंज दुबे, सलीम मासूलदार, दिनेश गुप्ता के साथ ही साहित्यकार शिवपूजन पांडे, राम अवतार यादव, आलोक सिंह, मनपा के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों के अलावा उनके पैतृक गांव के लोगों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया।