Home भदोही गुरु वशिष्ट, महाराज दशरथ और मंत्री सुमंत का अत्यंत सूंदर अलौकिक दृश्य

गुरु वशिष्ट, महाराज दशरथ और मंत्री सुमंत का अत्यंत सूंदर अलौकिक दृश्य

1296
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

दिनांक १४/१०/२०१८ रविवार को श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा पांचवे दिन का मंचन किया गया जो राम राज्याभिषेक के लिए महाराज दशरथ और गुरु वशिष्ठ के वार्ता से प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात देवताओं द्वारा माँ सरस्वती से आकाशवाणी के माध्यम से निवेदन कर श्री राम को राज्यभिषेक से रोकने का निवेदन किया गया जिससे असुरों का संहार श्री राम जी केे हाथो हो सके।

माँ सरस्वती द्वारा दासी मंथरा की बुद्धि नष्ट करने के बाद कैयरमऊ का प्रसिद्ध मंथरा-कैकेई संवाद प्रस्तुत हुआ, कैकेई के कोपभवन जाने और राजा से श्री राम के वनवास और भरतलाल के लिए राजपाठ मांगने कैकेई दशरथ संवाद, सीता-कौशल्या, लखन का क्रोध सुमित्रा द्वारा समझाना, उसके बाद श्री राम का लखन सिया संग वन जाना, पुरवासियों का शोक, श्री राम निषाद राज मिलन, केवट अनुराग, भारद्वाज मुनि के यहा आगमन, बाल्मीकि जी द्वारा स्वागत चित्रकूट का मार्ग बताना और श्री राम का चित्रकूट में पर्ण कुटी निर्माण तक कि रामलीला का मंचन किया गया।

श्री राम ने जंगल मे निवास करने वाले निषादराज से मित्रता कर समाज मे व्याप्त विषमता और वर्ग विभेद समाप्त करने की प्रेरणा देते है, केवट से अनुराग प्रदर्शित कर छुआ-छूत जैसे सामाजिक बुराइयों पर कठोर घात करते है। आज सभी सुधि दर्शक गण 1:30 रात्रि तक पूरे समय रुके रहे और रामलीला के रस का आनंद लिया और हम सभी पात्रो कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया इसके लिए धन्यवाद।

दिनांक १५/१०/२०१८ दिन सोमवार को सुमंत जी का अयोध्या वापस लौटना, छठे दिन कैयरमऊ का प्रसिद्ध दशरथ विलाप जो कठोरतम हृदय को भी पिघला दे का मंचन प्रस्तुत होगा तत्पश्चात श्री महाराज दशरथ का मरण, भरत सत्रुघ्न का ननिहाल से अयोध्या वापस आना, महाराज दशरथ का अंत्येष्टि, राज्यभिषेक को मना कर श्री राम को मनाने और वापस आयोध्या लाने के लिए परिजनों सहित वन जाना, निषादराज भरत वार्ता, सीता द्वारा स्वप्न विचार, लक्षमण का भरत के प्रति अविश्वास व क्रोध, भरत आगमन और कैयरमऊ के प्रसिद्ध राम भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन किया जाएगा।

भरत का दुखी होकर खड़ाऊ संग वापस लौटना, नंदीग्राम में निवास तक कि रामलीला का मंचन किया जाएगा। आप सभी सुधी दर्शक, श्री रामभक्त जन सादर आमंत्रित है। लाइव vedio फेसबुक पर mukesh ktishnansh के टाइम लाइन पर देख सकते है। जय श्री राम।

Leave a Reply