Home मुंबई रा.संस्था काव्यसृजन की एक पहल,हिन्दी के साथ मराठी की बही काव्यगंगा

रा.संस्था काव्यसृजन की एक पहल,हिन्दी के साथ मराठी की बही काव्यगंगा

539
0

मुंबई
काव्यसृजन” रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था ने जो कि विगत सात वर्षों से मुम्बई व देश के अन्य भागों में भाषा के उत्थान के लिए काम कर रही है|उसी कड़ी में आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पहली बार गूगल मीट पर आनलाईन आदरणीय ए.के.शेख सर जी की अध्यक्षता मुख्य अतिथि ज्येष्ठय कवि आदरणीय दिवाकर वैशम्पायन जी की गरिमामय उपस्थिति व सौ.पूजा नाखरे जी के उत्कृष्ट संचालन में मराठी भाषा में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया|
जिसमें महाराष्ट्र के कोने कोने से मराठी भाषा के कवि कवयित्रियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया|पनवेल, पेंण,खारघर, पालघर मुम्बई आदि जगहों से बहुत से लोग जुटे|कवियों का उत्साह वर्धन करने व सुनने के लिए कई श्रोता भी अंत तक जुड़े रहे|जिसमें प्रमुख रूप से आदरणीय डॉ श्रीहरि वाणी जी कानपुर से गोपाल गुप्ता जी दिल्ली से आशा बर्वे जी आदि रहीं|आयोजन की शुरुआत पं.शिवप्रकाश जौनपुरी, जो काव्यसृजन के संस्थापक अध्यक्ष है,वरिष्ठ कवि आदरणीय दिवाकर वैशम्पायन द्वारा लिखित सरस्वती वंदना से की| रचनाओं से सराबोर करने वाले कवि कवयित्री निम्नलिखित हैं|कवि दिगम्बर भट,श्रीनिवास गडकरी,प्रभाकर गोगटे,मकरंद बहरे,सतीश अहिरे,दिवाकर वैशम्पायन,और ए.के.शेख सर जी थे|आयोजन में चार चाँद लगाने वाली कवयित्रियां आदरणीया रजनी जोशी,रेखा अडुसले,पूजा नाखरे,मीनल वसमतकर,रंजना करकरे,आदि रहीं|सभी ने बड़ी ही शालीनता से आयोजन को सफल बनाया|और अपनी सुन्दर रचनाएं प्रस्तुत कर शाम को आनंदमयी बना दिया|
मुख्य अतिथि आदरणीय दिवाकर वैशम्पायन जी ने इस तरह के आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए संस्था के पदाधिकारियों को साधुवाध दिया|अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में आदरणीय ए.के.शेख सर जी ने संस्था द्वारा इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की और आगे भी ऐसे आयोजन आयोजित करने की प्रेरणा भी दी और कवि कवयित्रियों की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी रचना से सबको झूमने के लिए विवश कर दिया|अंत में संस्था के उपकोषाध्यक्ष सौरभ दत्ता जयंत जी ने सभी उफस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया|सबका अभिनंदन वंदन किया|और संस्था के उद्देश्य के बारे में सबको अवगत कराते हुए सहयोग व स्नेह बनाये रखने की अपील भी की|तदोपरांत सौ.पूजा नाखरे ने एक सफल व आनंदमयी काव्य आयोजन के समापन की घोषणा की|

Leave a Reply