एक तरफ सरकार के अधिकारी व कर्मचारी अपनी भ्रष्ट कार्यशैली से लोगों की परेशानियों का सबब बनते हैं तो दूसरी तरफ एक एसडीएम ऐसा भी है जो जहां पर ड्यूटी की वहीं पर भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा रहा। जी हां! वर्तमान में इलाहाबाद जिले के हंडिया तहसील में तैनात डा. राजा गणपति आर अपनी कार्यशैली से आम जनता के चहेते बने हैं वहीं भ्रष्ट लोगों के लिये काल।
हडिया तहसील के विभिन्न ब्लाकों के 23 ग्रामसभाओं में वर्ष 2015 से कराये गये विकास कार्यों की जांच में करोड़ों रूपये का घोटाला पकड़ा है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम में शासन को भेज दी गयी है। हडिया ब्लाक के बरौत गांव सभा में 39,80, 237 रुपए, भीटी में 18, 26,113 रुपए, उपरदहा में 58,70,430 रुपए, कटहरा में 38,74,176 रुपए और अतरौरा में 5,78,904 रूपये, टेला में 4,57, 000 रूपये, दुलापुर में 9,62, 000 रुपए, पिपरी 4,52,000 रुपए का दुरुपयोग करने का मामला पाया गया।
प्रतापपुर ब्लॉक के रस्तीपुर में 4,16,952 रूपये, पतैया में 6,98,720 रुपए, जंघई में 13 55,190 अनुवा 4,89,900 रुपए, रेठुआ 12,19,905 रुपए, सैदाबाद ब्लाक के इनायत पट्टी 6,55,720 रुपए, चादो पारा 5,88,311 बरेठी 24,51,825 गनेशीपुर 9,19,234 आरा कला में 31,30,472 रूपये, धनुपुर ब्लाक में बनपुरवा सराय पीथा 11, 20, 068 रानीपुर 11 40 903 मरो 54 34 50 किरांव 36 7001 जरांव 13 27 389 रुपए के अनियमितता का मामला जांच में पाया गया।
बता दें कि इससे पहले डा. राजा गणपति आर. करछना एसडीएम रहते हुये जनता के दिलों में राजा बन गये थे। अपनी प्रभावी कार्यशैली के चलते ट्रेनी आईएएस (करछना के एसडीएम) डा. राजा गणपति आर. जनता के बीच कुछ ऐसे लोकप्रिय हुए कि उनके तबादले की खबर सुनकर क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद वह लोग तब मानें, जब उनके मनचाहे अफसर का तबादला रोक दिया गया।
राजा गणपति आर खासतौर पर अपने काम करने के तौर तरीके, नियम और संयम के चलते क्षेत्र में चर्चित हो गये। भ्रष्टाचार के प्रति कड़े तेवर और बिना दबाव के काम निपटाने की प्रक्रिया ने जनता के बीच उनकी ईमानदार अधिकारी की छवि बना दी।
गर्वमेंट कालेज कालेज चेन्नई से एमबीबीएस करने के बाद 2015 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर पहले ही प्रयास में आइएएस बने। 17 नवंबर 2017 को इलाहाबाद जिले के करछना तहसील में तैनाती मिली। करछना तहसील की दीवारों पान खाकर थूकने वालों पर नकेल कसी, जिससे उसी दिन चर्चा में आ गए। टोंस नदी में हो रहे अवैध खनन एवं बालू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर एक ही रात में 62 ट्रकों को सीज कर दिया था। इससे बालू माफिया सकते में आ गए थे। क्षेत्र के भूमिहीन लोगों को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलवाकर कब्जा धारकों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
अब हंड़िया तहसील में अपनी कार्यशैली से लोगों में पहचान बनती जा रही है। अवैध रूप से चल रहे कई स्कूलों में ताला मारने के बाद शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा ही था कि अब विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने वालों की नींद हराम हो गयी है।
इसे कहते है अधिकारी जो बुरे लोगो की बजा के रख दे !
डा राजा जैसे नौजवान सबके लिये, विशेषकर युवाओं के लिये अनुकरणीय व्यक्ति हैं. इनके जैसे लोग ही देश के लोगों का अपना परिवार समझकर सबकी सेवा करते हैं. परिवार को सही रास्ते पर लाने के लिये, अपने अधिकार के दायरे में दन्ड भी देते हैं जो सर्वथा उचित है. दर्द इन्हें भी होता है लेकिन सबके भले के लिये एक ,दो नालायकों को सुधारना भी पड़ा है.
May God confer more strength, courage to Dr Raja, SDMHandia, Allahabad to serve d countrymen more sincerelly.