Home भदोही … और आखों के सामने कुचल कर मर गयी मां

… और आखों के सामने कुचल कर मर गयी मां

356
0
bhadohi
मां के शव से लिपटकर रोता सुमित

किसी बेटे के लिये इससे बड़ी हृदयविदारक घटना क्या होगी कि उसकी आंखों के सामने ही उसकी मां किसी वाहन के नीचे आ जाये, खून से लथपथ हो जाये और तड़पकर दम तोड़ दे। जरा सोचिये जिस घटना की कल्पना करके ही आप सिहर उठें हो, उसी घटना को यदि किसी पुत्र ने अपनी आंखों से देखा होगा तो उसपर क्या गुजरी होगी। पर हुआ यहीं और पहली बार नहीं बल्कि शासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटनायें मौत की सड़क पर पहले भी हुई हैं।
गुरूवार की सुबह जौनपुर जनपद के गंधौना गांव निवासी गिरीश दूबे का पुत्र सुमित दूबे अपनी मां को लेकर मीरजापुर की तरफ से आ रहा था। जब वह उगापुर पुलिया के पास पहुचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और उसपर बैठी 45 वर्षीय पान कुमारी सड़क पर गिर गयी। उसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने पान कुमारी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर ट्रक खड़ी होेने के कारण यातायात अवरूद्ध हो गया। सूचना पाकर मौके पर औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे मय हमराही पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना के बाद मां के शव से लिपटकर रो रहे सुमित के करूण क्रंदन को देखकर लोगों की आंखे भर आयी।

बता दें कि औराई भदोही की यह सड़क शासन और प्रशासन की लापरवाही के कारण मौत की सड़क बन चुकी है। सपा सरकार में शुरू हुई इस सड़क को बीरबल की खिचड़ी बना दिया गया है। सड़क पर मनमानी पूर्ण हो रहे रवैये के कारण कई घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। घटना के बाद अधिकारी सड़क के काम में तेजी लाने की बात करते हैं किन्तु ऐसा कुछ दिखायी नहीं दे रहा है। जब से सड़क बन रही है ठेकेदार की मनमानी के कारण सड़क के आसपास रहने वालों का जीवन दूभर हो गया है। कई लोगों की जान जा चुकी है। फिर भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि मुंह पर पट्टी और आंखों पर काला चश्मा लगाकर बैठे हैं।

Leave a Reply